जगदलपुर न्यू बस स्टैंड पुलिस चौकी द्वारा लगातार यात्रियों की सुरक्षा का ख्याल रखा जा रहा है। इसी कारण किसी भी प्रकार की घटना होने पर लोग चौकी प्रभारी से अपनी परेशानी बताते है। कल जय देव कश्यप जो कि नवरंगपुर ओड़िसा के रहने वाले है का टेक्नो कंपनी का स्मार्टफोन गुम हुआ । उसने चौकी प्रभारी से इस बाबत शिकायत की और पुलिस की सक्रियता से जयदेव को उनका मोबाइल मिल गया। नया बस स्टैंड पुलिस चौकी प्रभारी कान्तोपाणी ने उक्त बातें बताते हुए कहा कि विभाग द्वारा हमेशा लोगो की सुरक्षा का ख्याल रखना हमारा फर्ज है ।
