स्कूल फीस को लेकर हुआ समझौता न तो पालकों पर दबाव बनायेंगे और न ही ऑनलाइन क्लास से किसी बच्चे को वंचित किया जायेगा

0
1319

रायपुर – निजी स्कूल में बच्चों की फीस को लेकर स्कूल प्रबंधन और पालकों के बीच तनातनी जो चल रही थी उस पर लगाम लग चुकी है दोनों पक्षों के बीच समझौता हो चूका है इसका श्रेय

This image has an empty alt attribute; its file name is satlal-1024x307.jpg

वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा और महापौर एजाज ढेबर की पहल पर संभव हुआ | सभी का पक्ष सुना गया है. उसके अनुसार फ़ैसला लिया गया है कि न किसी बच्चे की पढ़ाई रोकी जाएगी, न ही फ़ीस के नाम पर दबाव बनाया जाएगा. जिन पालकों को समस्या है वो ही स्कूल तक पहुँचे और अपनी समस्या को अवगत कराएं, स्कूल के द्वारा राहत दी जाएगी.

This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png

निजी स्कूल मैनेजमेंट के अध्यक्ष ने कहा कि सोमवार से जितने बच्चों की पढ़ाई रोक दी गई थी, उसको फिर से प्रारंभ किया जाएगा. साथ ही आश्वासन दिया गया है | जिला शिक्षा अधिकारी जीआर चंद्राकर ने कहा बैठक में सार्थक निर्णय हुआ है. बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो ना ही किसी बच्चों को स्कूल से निकाला जाए. बावजूद ऐसी शिकायत आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी. वहीं महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि यह सिर्फ़ रायपुर बस के लिए नहीं है, पूरे प्रदेश में आज से किसी भी बच्चों की पढ़ाई नहीं रोकी जाएगी, ना ही फ़ीस के लिए परेशान किया जाएगा |