दल्लीराजहरा – तहसील साहू संघ राजहरा की आवश्यक बैठक स्थानीय साहू सदन बस स्टैंड के पास तोरनलाल साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।अध्यक्ष तोरनलाल साहू द्वारा बैठक में आगामी 13 दिसम्बर दिन रविवार को महादेव भवन गंजपारा बालोद में जिला साहू संघ बालोद द्वारा आयोजित जिला स्तरीय युवक -युवती परिचय
सम्मेलन आयोजन के सम्बंध में चर्चा एवम कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया।उन्होंने सभी परिक्षेत्रीय अध्यक्ष ,तहसील साहू संघ के समस्त पदाधिकारियों एवम सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को युवक युवती परिचय सम्मेलन हेतु अधिक से अधिक सामाजिक सदस्यों को जिनके घर मे विवाह योग्य युवक -युवती हैं उन्हें पंजीयन करवाने हेतु प्रेरित करने को कहा।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अभिभावकों द्वारा वर – वधु की खोज में व्यर्थ का
समय एवम आर्थिक बर्बादी को कम करना है।अतः सामाजिक सदस्यों को अपने विवाह योग्य पुत्र -पुत्रियों का आवश्यक रूप से पंजीयन करवाना चाहिए।पंजीयन हेतु अपने परिक्षेत्रीय अध्यक्ष एवम तहसील साहू संघ के पदाधिकारियों से सम्पर्क करें व 25 नवम्बर तक तहसील साहू संघ में अनिवार्य रूप से जमा कर देंवे ।युवक युवती परिचय सम्मेलन कार्यक्रम में वैवाहिक परिचायिका “तैलिक ज्योति अंक -9” का विमोचन किया जावेगा।बैठक में सामाजिक संगठन से संबन्धित चर्चा एवम सदन में हो रहे भवन निर्माण कार्य प्रथम तल पर अतिरिक्त कमरा निर्माण के सम्बंध में भी जानकारी प्रदान किया गया।
बैठक का संचालन राधेश्याम साहू सचिव तहसील साहू संघ एवम आभार व समापन गोविंद साहू उपाध्यक्ष द्वारा किया गया।
बैठक में श्री रूपलाल साहू जिला प्रतिनिधि ,राधा साहू उपाध्यक्ष,श्री किशोर साहू,शीतल साहू,बसन्त साहू,चेतन साहू, रमेश्वर कुमार साहू ,गजेंद्र साहू,खूबलाल साहू, रामेश्वर साहू,
रामसिंग साहू,इंद्रजीत साहू , देवमन साहू, नवीन साहू,गंगाधर साहू ,रोमन साहू,गोकुल साहू, भोजराम साहू,अतुल साहू ,श्रीमती वीणा साहू,श्रीमती निर्मला साहू,श्रीमती रेखा साहू,विमला साहू, रेवती साहू,पदाधिकारीगण एवम सदस्यगण उपस्थित थे।