अपहरण – रेलवे में नौकरी कर रहे युवक द्वारा नाबालिग बालिका का अपहरण, पुलिस द्वारा 10 घंटे के अन्दर नाबालिग को लाया गया, आरोपी गिरफ्तार

0
519

बालोद – बालोद में रेल्वे में नौकरी करने वाले युवक द्वारा एक नाबालिग बालिका को जबदस्ती उठाकर अपने बाइक में अपरहण किये जाने का मामला है |

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना 2 जनवरी रात्रि के 9 बजे की है मरार पारा बालोद निवासी परदेषी साहू पिता बुधारू राम साहू ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया कि आरोपी धरमदास महीपाल द्वारा नाबालिग (8 साल 6 माह)  बच्ची को जबरदस्ती घर से उठाकर ले गया है | जिसकी शिकायत पर पुलिस द्वारा रात में ही 04 अलग-अलग विशेष टीम गठित कर किया गया रवाना कर रात भर दैहान जंगल, बालोद डेम आउटर और कई गांव में की गई |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

जांच पड़ताल की गई और अन्य माध्यम से जानकारी प्राप्त कर आरोपी के सहयोगी, रिश्तेदारों के घर रात में दबिश  दिया गया। आरोपी धरमदास महीपाल द्वारा अपने मोबाईल को बंद कर फरार हो गया था। टीम द्वारा लगातार प्रयास एवं मेहनत कर प्रकरण के आरोपी धरमदास महीपाल को प्रकरण में प्रयुक्त उसके मोटर सायकल समेत प्रातः गिरफ्तार कर उसके पास से नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद किया गया। आरोपी से पूछताछ जारी है कि उसने अपहरण क्यों किया ?

This image has an empty alt attribute; its file name is image-11.png

इस अपहरण के प्रकरण को सुलझाने व आरोपी की गिरफ्तारी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलत राम पोर्ते के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक दिनेश सिन्हा के पर्यवेक्षण में डीएसपी प्रशांतसिंह पैकरा, थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक गैंदसिंह ठाकुर, निरीक्षक कुमार गौरव साहू, निरीक्षक श्री रोहित मालेकर,

This image has an empty alt attribute; its file name is image-3.png

निरीक्षक पदमा जगत, उप निरीक्षक यामन देवांगन, उप निरीक्षक शिशिर पाण्डेय कांताराम, आत्माराम धनेलिया, सउनि बिजू डेनियल, सायबर सेल के प्रधान आरक्षक रूमलाल चुरेन्द्र, आरक्षक पूरन देवंागन, आरक्षक मिथलेष यादव, आरक्षक संदीप यादव एवं थाना बालोद के आरक्षक कन्हैया कुंजाम व थाना आजाक के आरक्षक आकाष दुबे की सराहनीय भूमिका रही है।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png