5 घंटे के अंदर कोतवाली पुलिस ने किया आर टी अधिकारी के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार

0
73

जगदलपुर, आरटीओ अधिकारी से मारपीट करने वाले दोनों आरोपी को कोतवाली पुलिस ने 5 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया, वही दोनों को जेल भेज दिया |

आरटीओ अधिकारी ऋषभ नायडू ने पूर्व आरटीओ के ड्राइवर मनदीप को विगत 2 माह से वेतन नही देने की बात सामने आई, जिसे लेने के लिए वह अपने दोस्त जगबंधु के साथ लालबाग स्थित घर गए और मारपीट किये, वही अपना पैसा की मांग करने लगे, इस दौरान जब आरटीओ ने मनदीप को पहचान लिया तो वह फरार हो गया, पुलिस को आरटीओ ने आरोपी का बाइक नंबर बता दिया, जिसके बाद पुलिस ने आरटीओ की मदद से वाहन को खोज निकाला, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार करते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 456, 294, 323, 506,511 के तहत मामला दर्ज किया गया, जिन्हें गिरफ्तार करके माननीय न्यायालय के द्वारा जेल भेजा गया |