बच्चों को लक्ष्य तक पहुचने मदद करे शिक्षक मनोबल भी बढाएं :- मिथलेश निरोटी

0
181

कुसुमकसा – बच्चों को शिक्षा में अपना लक्ष्य के साथ साथ ,अनुशासन में रहते हुए खेलकूद में भी बढ़चढ़ कर भाग लेने की बात मिथलेश निरोटी उपाध्यक्ष जिला पंचायत बालोद ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैसबोड के रजत जयंती समारोह में बतौर अतिथि कही ,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैसबोड के 25 वर्ष पूर्ण होने पर शाला परिवार व ग्रामीणों के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय रजत जयंती समारोह व वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मिथलेश निरोटी के हाथों शाला के मेघावी छात्र –छात्राओं का सम्मान किया गया व दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया व ग्रामीणों व शाला परिवार को शाला के 25 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई दी ।

मिथलेश निरोटी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं से शिक्षा ध्यन करते हुए अपना लक्ष्य बनाकर चले कि हमे शिक्षा ग्रहण कर उस मुकाम तक पहुंचना है जिससे उनका ,उनके माता पिता, गुरुजन, शाला व ग्राम का नाम गौरवान्वित हो ,शिक्षा के साथ साथ शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद भी जरूरी है ,खेलकूद में बढ़चढ़ कर सहभागिता दर्ज कराने की बात कही ,शिक्षा व खेल के छेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पुरस्कृत होने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए शाला के सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ,इस अवसर पर श्रीमती टिकेंद्री बाई ठाकुर सरपंच ग्राम पंचायत भैसबोड,माधवी ठाकुर अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति ,भूषण देवांगन उपसरपंच ,शाला के प्राचार्य,शिक्षक –शिछिकाये ,ग्रामीणजन व छात्र -छात्राये उपस्थित थे ।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home