दिव्यांग वालिंटीयर गिरधर को शिक्षा विभाग ने किया सम्मानित, कलेक्टर बस्तर को माना अपना आदर्श

0
114

बस्तर ब्लॉक के सुदूर अंचल आमाडोंगरी में सीख केन्द्र का सफल संचालन कर रहे ।
सीख वालिंटियर दिव्यांग गिरधर बघेल को सफलता पूर्वक संचालित करने के लिए नगद राशि देकर बीईओ मोतीराम कश्यप,बीआरसी राजेन्द्र सिंह ठाकुर, मध्यान भोजन नोडल अधिकारी शैलेंद्र तिवारी ने समानित किया। । दिव्यांग गिरधर ने जानकारी में बताया कि जिला कलेक्टर रजत बंसल के मार्गदर्शन में 2 माह से संस्था में दर्ज 29 छात्र छात्राओं में से 25 बच्चों को नियमित रूप से अध्यापन करवा रहे हैं। उनके पढ़ाने के तरिके को देखने अन्य नजदीक के वालिंटियर भी पहुँचते है।ज्ञात हो कि दिव्यांग गिरधर जो कि स्वयं दोनों पैरों से पोलियो से पीड़ित हैं जिनका बड़ा भाई भी मानसिक रूप से दिव्यांग है । परिवार के भरण पोषण की जवाबदारी भी गिरधर पर है ।उनका कहना है कि मेरे गाँव के बच्चे पढ़ाई में आगे बढ़े यही सोच के साथ पढा रहा हूँ। इस कार्य को करने को करने की प्रेरणा कलेक्टर रजत बंसल ने दिया। जिसका आभार व्यक्त करने की बात गिरधर के द्वारा कही गई। इस अवसर पर मोतीराम कश्यप, बीआरसी राजेंद्र सिंह ठाकुर मध्यान भोजन बड़े अधिकारी शैलेंद्र तिवारी, उपसरपंच धनीराम सीएसी श्रीधर पांडेय महेश ठाकुर उपस्थित थे।

This image has an empty alt attribute; its file name is 83.jpg