जगदलपुर शहर आईटी सेल की हुई राजीव भवन में महत्वपूर्ण बैठक, आईटी सेल व कांग्रेस संगठन की बारीकियों से करवाया गया अवगत

0
66

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी आईटी सेल प्रदेश अध्यक्ष जयवर्धन बिस्सा के निर्देश पर आईटी सेल जगदलपुर शहर की महत्त्वपूर्ण बैठक राजीव भवन जगदलपुर में आयोजित किया गया। इस बैठक में प्रदेश महासचिव व बस्तर प्रभारी योगेश पानीग्राही उपस्थित हुए।

प्रदेश महासचिव योगेश पानीग्राही ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की आईटी सेल पार्टी की महत्वपूर्ण इकाई है,जिसका मूल उद्देश्य कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना है। कांग्रेस पार्टी जमीनी स्तर पर केंद्र सरकार से लड़ती है तो आईटी सेल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लड़ता है। इस पार्टी में जुड़ने का सौभाग्य मिल रहा है। सभी साथियों से अनुरोध है कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाते। पानीग्राही ने कहा कि आईटी सेल सत्ता व संगठन के बीच सेतु का काम करता है जिसके माध्यम से व्यक्तिगत तौर पर पदाधिकारियों को अपनी पहचान दिलाता है जोकि यह जवाबदार संगठन है। जगदलपुर शहर अध्यक्ष आदर्श नायक ने कार्यकारिणी बनाने हेतु कुछ युवकों का नाम प्रस्तावित किया जिसे प्रदेश महासचिव योगेश पानीग्राही की सहमति से लोकसभा अध्यक्ष आशिष मिश्रा को भेजा गया। शहर अध्यक्ष आदर्श नायक ने कहा कि यह समय तकनीकी का युवक है जिसके माध्यम से स्वयं कांग्रेस पार्टी की विचारधारा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जनकल्याणकारी योजनाओं, कांग्रेस पार्टी के क्रियाकलापों को फेसबुक ट्विटर व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में रख सकते हैं। इस दौरान आयुष मोहंती, जितेंद्र नाग, रचित नायक ,फैजान अली, एडविन मार्क, अनफाज खान, दीपांशु ठाकुर, जेकब दास, रोशन गुलाब, अमित नाग, सागर राव मौजूद रहे।