इंड्रस वेयर इंडस्ट्रीज नामक चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर वर्ष 2019 से फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

0
182

छत्तीसगढ़ व अन्य राज्य के विभिन्न जिलो की पुलिस कर रही थी आरोपी की तलाश बालोद विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी जितेन्द्र कुमार हिरवानी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक समय इंड्स वेयर इंडस्ट्रीस लिमिटेड नामक चिटफंड कंपनी के संचालक के द्वारा एजेन्ट के माध्यम से कम्पनी की लुभावनी स्कीम एवं अधिक ब्याज का लालच देकर षणयंत्र पुर्वक आम जनता से करोडों रूपया जमा कराकर परिपक्वता तिथि एवं समयावधी में राशि न देकर भाग जाने से दिनांक 23/06/2019 को थाना बालोद में अपराध क्रमांक 281/2019 धारा 420, 34 भादवि 3,4,5 ईनामी चिटफंड एवं धन परिचालन स्कीम पाबंदी अधिनियम 1978, धारा 10 छ.ग. निक्षेपको का हितो का संरक्षण अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

प्रकरण के डायरेक्टर फरार आरोपीयों की गिरफतारी हेतु माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के मंशा अनुसार श्रीमान पुलिस पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज बी.एन.मीणा के निर्देशन पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद हरीश राठौर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी व सायबर सेल डी.एस.पी राजेश बागड़े के द्वारा एक विशेष टीम तैयार कर वाराणसी(उ.प्र.) टीम को रवाना किया गया था। गठित टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक खगेन्द्र पठारे के द्वारा आरोपी 01.अरूणेश पिता सीताराम उम्र 42 साल निवासी हॉल पता 545 KA/NK 044 भव्यापुरम कॉलोनी नरपतखेड़ा थाना पारा जनपद लखनऊ व मूल निवासी मॉ जगदम्बा निकेतन गंगा गेट नम्बर 033 रजापुरम मैनपुरा पटना (बिहार), 02.बालचन्द चौरसिया पिता मोहन चौरसिया उम्र 50 साल निवासी हॉल पता ग्राम परीवा पो.शिंहपुर चट्टी गांव के पास थाना फेफना जिला बलिया(उ.प्र.) को गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया है। पुरे प्रकरण में विवेचना एवं आरोपियों के पतासाजी में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक श्री नवीन बोरकर, उपनिरीक्षक खगेन्द्र पठारे, आरक्षक, प्रवीण साहू, भोपसिंह साहू, सायबर सेल से योगेश सिन्हा, मिथलेश यादव की सराहनीय भूमिका रही है।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home