शराब तस्करी करने वाले आरोपी को पुलिस व सायबर सेल गिरफ्तार

0
517

पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश राठौर के मार्गदर्शन, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रतीक चतुर्वेदी ,उप पुलिस अधीक्षक सायबर सेल राजेश बागडे के पर्यवेक्षण में अवैध कारोबार करने वालो के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है।

मुखबिर से सुचना प्राप्त हुआ कि थाना बालोद क्षेत्र के ग्राम अंगारी नाला शमशान घाट के पास कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा शराब अवैध रूप से बेच रहा है कि सूचना पर साइबर सेल एवं थाना बालोद की संयुक्त टीम के द्वारा रेड कार्यवाही करने पर आरोपी सुकदेव राम साहू पिता बिंदे राम साहू उम्र 32 वर्ष साकिन अंगारी थाना बालोद के कब्जे से एक बैग एवं केरी बैग में 105 पौव्वा देषी प्लेन शराब प्रत्येक में 180 एमएल जुमला 18900 रूपयेसे बरामद कर थाना बालोद में अपराध क्रमांक 0/2022 धारा 34(2) कायम कर विवेचना किया जा रहा है।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

आरोपी का नाम व पता- सुकदेव राम साहू पिता बिंदे राम साहू उम्र 32 वर्ष साकिन अंगारी थाना बालोद जिला बालोद(छ.ग.) अवैध शराब एवं आरोपी के गिरफ्तारी में प्रभारी थाना बालोद निरीक्षक नवीन बोरकर, प्रभारी साइबर सेल दिलेश्वर चंद्रवंशी, प्रधान आरक्षक प्रेम सिंह, आरक्षक आकाश दुबे आरक्षक विपिन गुप्ता,आरक्षक चंद्रषेखर यादव, आरक्षक पिपेष्वर बंजारे का सराहनीय भूमिका रहा।