बगैर टेंडर के किया जा रहा लाखों का कार्य,निर्माण कार्य के बाद अब की जा रही टेंडर की प्रक्रिया

0
646

अमरेश झा

कोण्डागाँव– सहायक आयुक्त कार्यालय कोण्डागाँव में बगैर टेंडर प्रक्रिया पूर्ण किए ही चहेते ठेकेदारों को कार्य दे देने का मामला सामने आया है मिली जानकारी अनुसार जिला खनिज न्यास संस्थान अंतर्गत राशि के 60% उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रों मद अंतर्गत के तहत डीएमएफटी की अनुमोदित कार्य योजना 202122 में जिला खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत 2015 के नियम 22 ,2 (घ) शिक्षा हेतु दो करोड़ 23 लाख 84 हजार की राशि कार्यालय कलेक्टर डीएमएफ से स्वीकृत की गई थी ,जिसमें कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोंडागांव द्वारा प्रस्ताव तकनीकी स्वीकृति प्रपोजल के आधार पर वित्तीय वर्ष 2022 23 के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोंडागांव को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त करते हुए ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई थी उसके तहत कार्य करवाया जाना था जिसके लिए दो निविदा निकाली गई जिसमें 05मई 2022 एवं 2 जून 2022 को निविदा प्रकाशित की गई,लेकिन टेंडर प्रक्रिया पूर्ण किए बिना ही प्री मैट्रिक छात्रावास बड़ेडोंगर में जीर्णोद्धार अंतर्गत रंगाई पुताई व अन्य कार्य ₹7लाख 73 हजार का करवा लिया गया जिसकी निविदा अब तक पूर्ण नही की गई है, किंतु निविदा निकालने से पहले ही अपने चहेते ठेकेदार से सांठगांठ कर पहले ही कार्य कराने की जानकारी अब सामने आ रही है
वहीं मामले पर सहायक आयुक्त संकल्प साहू का कहना है कि धनोरा परस गांव फर्रुखाबाद क्षेत्र में में मुख्यमंत्री महोदय के भेंट मुलाकात कार्यक्रम था जिसके अंतर्गत रंगाई पुताई का कार्य कराया गया था विशेष परिस्थिति में हमारे द्वारा इस प्रकार के कार्य कराए जाते हैं