नये एसपी के गुड बुक में आने ताबड़तोड़ छापे, डीजीपी के तंबू में जुआ वाले बयान के बाद पुलिस बैकफुट पर

0
188

जगदलपुर। बस्तर जिले में नये एसपी के पदभार ग्रहण के बाद थाना स्तर पर ताबड़तोड़ छापे मारे जा रहे जिसके बाद चौक-चौराहों पर चर्चाओं का बाजार गर्म है कि नये एसपी के गुड बुक में नाम दर्ज करवाने रोज पुलिस की कार्यवाही दिख रहा है। दूसरी तरफ यह चर्चा का बाजार भी गर्म है कि डीजीपी ने तंबूओं में जुआ फड सजने के मामले पर पुलिसिया कार्रवाई पर उंगलियां उठाई थी जिसको लेकर पुलिस की जमकर किरकिरी हुई थी।

बस्तर जिले में तेजतर्रार आईपीएस जितेंद्र मीणा के पदभार संभालने के बाद पुलिस अपने को ज्यादा सक्रिय दिखा रही है। सभी थाना क्षेत्रों में कार्यवाही किया जा रहा है और पुलिस की विज्ञप्तियां भी सार्वजनिक हो रही है। इस छापे में अनुविभागीय स्तर के पुलिस अधिकारियों के ज्यादा सक्रिय होने की जानकारी मिली है कि वह भी एसएचओ को निर्देशित कर रहें हैं जबकि पुलिस के वार्ड स्तर के अधिकारियों को कार्रवाई करने का अधिकार तत्कालीन पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने दिया था। शहर में जुआ,सट्टा के संगठित गिरोह पर कार्रवाई से पुलिस बच रही है तो गांजा के अवैध कारोबार पर कार्रवाई से कतरा रही है। शराब की अवैध बिक्री पर प्रतिबंध नहीं लगाने से दबे पांव उसका जाल बिछ गया है।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg