कोतवाली पुलिस द्वारा गुम हुये मोटर सायकल को ढुंढकर, प्रार्थी को सुपुर्द किया

0
130

पुलिस थाना कोतवाली में प्रार्थी चैतराम निषाद निवासी कोण्डावल मांझीपारा ने उपस्थित आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि आज दिनांक 09.07.2021 को दिन के 12ः00 बजे तहसील कार्यालय जगदलपुर आया था। मोटर सायकल हिरो स्प्लेण्डर क्रमांक- CG 17 KJ 8091 को कार्यालय के सामने खड़ा किया था। लगभग 03ः00 बजे वापस आकर देखा मोटर सायकल वहाॅ पर खड़ा नहीं था। कि सूचना पर प्रार्थी से आवेदन प्राप्त कर, तत्काल मौके पर जाकर उक्त मोटर सायकल का पता तलाश किया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जितेन्द्र सिंह मीणा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाष शर्मा के मार्गदर्षन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में उपनिरीक्षक होरीलाल नाविक के हमराह आरक्षक प्रकाश नायक व गायत्री प्रसाद तारम, सैनिक शिव यादव टीम के द्वारा तुरंत सी सी टी वी फुटेज की मदद से पता तलाश कर, खोजबीन के दौरान तहसील कार्यालय के कुछ दुर पर लावारिस हालात मे मोटर सायकल खडा मिला। जिसे थाना लाकर प्रार्थी को तलब कर, तस्दीकी पश्चात उक्त मोटर सायकल को सुपुर्दनामा पर दिया गया। मोटर सायकल मिलने पर प्रार्थी ने समस्त थाना स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg