जगदलपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रायपुर दौरे से लौटते ही भाजपा ने अब अपना फोकस बस्तर पर बढ़ा दिया है। तो दूसरी तरफ कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने विश्वसनीय साथियों के भरोसे फिर से बस्तर फतह करना चाह रहे हैं। पिछले चुनावों में तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के साथी रहे मलकीत सिंह गैन्दु अब फिर जगदलपुर की प्रतिष्ठित सीट पर सरकार की सभी उपलब्धियों को बताने मतदाताओं के बीच पहुँच रहे हैं। श्री गैन्दु का कहना है कि भूपेश हैं तो भरोसा है, यह बात जनता के मन मे बैठाना है। कांग्रेस का हर सिपाही भाजपा को परास्त कर सकता है। पार्टी जिसे टिकट देगी, वे उसको समर्थन करेंगे। कांग्रेस को जिताना है। गौरतलब है कि सिख समुदाय के अलावा इस इलाके के कई गांवों में इनके समर्थक हैं। गैन्दु की सक्रियता का कांग्रेस को फायदा मिलेगा। गैन्दु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निष्ठावान और कांग्रेस के समर्पित नेता हैं। पिछले चुनाव में उन्होंने कांग्रेस की जीत के लिए काफी मेहनत की थी। जिसका अच्छा परिणाम सामने आया। मुख्यमंत्री ने उन्हें प्रोत्साहित करते हुए इंद्रावती विकास प्राधिकरण का सदस्य बनाकर जो जिम्मेदारी सौंपी है, वे उसका सक्रियता से निर्वहन कर रहे हैं। वे कांग्रेस को शानदार जीत दिलाने के लिए अपने साथियों के साथ जनता के बीच जा रहे हैं और बता रहे हैं कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर का कायाकल्प कर दिया है। आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार जगदलपुर का ऐसा विकास करेगी कि बस्तर मुख्यालय जगदलपुर किसी महानगर से पीछे नहीं रहेगा। जगदलपुर के गांवों में शहर जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।