प्राण प्रतिष्ठा पर शिवालय में आकर मैं धन्य हो गया : केदार कश्यप

0
82
  • प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए केबिनेट मंत्री केदार कश्यप
    जगदलपुर भंगाराम मंदिर शिव प्राण प्रतिष्ठा के अयोजन में वन मंत्री केदार कश्यप भी पहुंचे। उन्होंने पूजा अर्चना कर महादेव से आशीर्वाद लिया।उन्होंने श्रीधाम वृंदावन से पधारे आचार्य पं. अनिरुद्ध शास्त्री से रक्षासूत्र बंधवाया और बस्तर तथा प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की।
    मंत्री श्री कश्यप ने बताया आयोजन 20 से 23 जनवरी तक चला। विधि विधान के बीच धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ शिव प्राण प्रतिष्ठा का अयोजन किया किया गया। जिसके लिए उन्होंने सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को मोदी सरकार के प्रयासों से अयोध्या में प्रभु रामचंद्र विराजमान हुए और इस यादगार अवसर पर यह अयोजन हुआ है, जिससे पूरे शहर और बस्तर के श्रद्धालुओं में हर्ष और उल्लास का माहौल है।  कश्यप ने कहा कि प्रभु  रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की शुभ घड़ी में मैं इस शिवालय में आकर धन्य हो गया हूं। भगवान भोलेनाथ और प्रभु  रामचंद्र मुझे छत्तीसगढ़ वासियों की सेवा के लिए शक्ति प्रदान करें यही प्रार्थना है। उन्होंने कहा कि यह देव स्थान बस्तर संभाग में आध्यात्मिक अलख जगाने में निश्चित ही सफल होगा। मंदिर के निर्माण नींव के समय से मंत्री केदार कश्यप लगातार भंगाराम शिव मंदिर से जुड़े हुए हैं। वे समय- समय पर निर्माण कार्य की प्रगति का हाल लेते रहे हैं। उन्होंने आयोजन की प्रशंसा करते हुए भंगाराम शिव मंदिर निर्माण समिति को बधाई दी।