सांसद निधि से 3 विकास कार्यों के लिए 33 लाख रूपए मंजूर

0
34

जगदलपुर कलेक्टर विजय दयाराम के. ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत 3 विकास कार्यों के लिए 33 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने सांसद दीपक बैज के संसदीय क्षेत्र के लोहंडीगुड़ा विकासखंड की ग्राम पंचायत धुरागांव में सड़क उन्नयन कार्य मेनरोड धुरागांव से हरि घर तक 260 मीटर के लिए 3 लाख रूपए मंजूर किए हैं।इसकी क्रियान्वयन एंजेसी जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी होंगे।ग्राम पचायंत बंड़ाजी-2 में सड़क उन्नयन सुकडू घर से गौठान पहुंच मार्ग पर 1135 मीटर के लिए 15 लाख रूपए तथा ग्राम पंचायत बदरेंगा सड़क उन्नयन कार्य पटेलपारा मुख्य मार्ग बारसूर सड़क तक 1135 मीटर के लिए 15 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।इसके लिए क्रियान्वयन एंजेसी जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोहंडीगुड़ा को बनाया गया है।