दल्लीराजहरा – पति द्वारा अपनी ही पत्नी की धारदार हंसिया से गला काटा है | प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना आज शाम 5 से 6 बजे के बीच की बताई जा रही है | युवती का नाम निर्मला टंडन बताया जा रहा है और उसका मायका चिखलाकसा में है | पति चुम्मन सतनामी जो कि मजदूरी का काम करता है और पत्नी निर्मला टंडन दोनों 256 चौक में निवास करते है घटना से पहले दोनों ने शराब पी रखी थी और इसी दौरान किसी बात पर दोनों में बहस हुई और पति द्वारा धारदार हंसिया से अपनी पत्नी पर गले में वार किया जिससे युवती का गला बुरी तरह से कट गया जिसे तुरंत चिखलाकसा अस्पताल ले जाया गया जहाँ पर युवती कि स्थिति को देखते हुए बालोद रेफेर किया गया | सुचना मिलने तक युवती कि स्थिति गंभीर बताई जा रही है और वह बात करने कि स्थिति में नहीं है |



