- सस्पेंडेड डीएफओ, कारोबारियों और सहायक आयुक्त के ठिकानों पर छापेमारी
जगदलपुर बस्तर संभाग के बीजापुर और सुकमा में जिलों में एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीमों ने एक निलंबित डीएफओ और आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त के ठिकानों पर छापा मारा है। सुकमा, छिंदगढ़, बीजापुर और जगदलपुर स्थित ठिकानों पर छापेमारी चल रही है।
बीजापुर में सहायक आयुक्त के घर पर एसीबी की टीम ने दबिश दी है। सहायक आयुक्त के धरमपुरा जगदलपुर स्थित मकान में भी एसीबी की टीम ने रेड डाली है। इसके अलावा उनके दो रिश्तेदारों के घर बैलाबाजार और धरमपुरा के एक अन्य मकान में भी एसीबी की टीम पहुंची है।वहीं सुकमा जिले के कई ठिकानों में भी एसीबी और ईओडब्ल्यू की अलगअलग टीमें छापेमारी कर रही हैं। सुकमा के सस्पेंड चल रहे डीएफओ समेत कई कारोबारियों के ठिकानों में एसीबी की छापेमारी चल रही है। सुकमा जिले के कोंटा और छिंदगढ़ ब्लॉक में कई ठिकानों में जांच और पूछताछ जारी है। सुकमा में एसीबी और ईओडब्ल्यू द्वारा निलंबित डीएफओ अशोक पटेल और दो व्यापारियों के घर छापे मारे गए हैं। रविवार की सुबह 6 बजे पहुंची टीमों ने निलंबित डीएफओ के सरकारी आवास में छापामार कार्रवाई की। इसके अलावा सुकमा जिले के छिंदगढ़ में एक करोबारी घर एवं कोंटा में भी एक करोबारी घर में छापामार कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई से पूरे सुकमा जिले में हड़कंप मचा हुआ है। इससे पूर्व भी नक्सल मामले और शराब घोटाले मामले में एनआईए और ईडी की छापे यहां पड़ चुके हैं।