मंजू बैस कुसुमकसा क्षेत्र क्र० 4 से जनपद सदस्य प्रत्याशी के लिए भरा नमांकन

0
20
  • क्षेत्र के सभी वर्ग की समस्या मूल भूत विकास मेरी पहली प्राथमिकता:मंजू बैस

डौण्डी/कुसुमकसा 3 फरवरी जनपद पंचायत डौण्डी क्षेत्र क्र० 4 कुसुमकसा जनपद सदस्य पद का आरक्षण अनारक्षित महिला बन कर उभरा है।इस क्षेत्र से पूर्व जनपद सदस्य संजय बैस की धर्म पत्नी मंजू संजय बैस क्षेत्र के आम जनता की पहली पसंद होने को लेकर क्षेत्र की आम जनता व कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकाल कर प्रभु राम जानकी मंदिर में पूजा अर्चना कर जनपद पंचायत क्षेत्र क्र० 4 कुसुमकसा से जनपद सदस्य पद प्रत्याशी के रूप में निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नमांकन प्रस्तुत किया है। भाजपा प्रत्याशी मंजू बैस को उनके पति संजय बैंस के जनहित के कार्यों को देखते हुए क्षेत्र की महिला युवा पुरूष सहित सभी वर्गो का भरपुर सहयोग मिल रहा है। जनता उन्हें जनपद सदस्य के रूप में अपना आशीर्वाद दे रहे हैं।

मंजू बैस को क्षेत्र की जनता का भरपूर प्यार वो सहयोग मिल रहा है। जनपद सदस्य में नाम वापसी का दिन 6 फरवरी शासन ने घोषित किया है। मंजू बैस नमांकन दाखिल करने के पश्चात ही क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान में कार्यकर्ताओं के साथ जुट गई है। वे क्षेत्र के ग्रामिणों से कह रही है जैसे मेरे पति संजय बैस के जनहित के कार्यों को आप सभी ने धरातल में फलिभूत होते देखा है ठीक उसी प्रकार आप सभी का आशीर्वाद के अपेक्षा में आप सभी से रखती हूं। नमांकन भरने के पश्चात जनसंपर्क के दौरान मंजू बैस ने कहा की इन पांच सालों में मेरे पति जनपद सदस्य के रूप में क्षेत्र के किसान युवा वर्ग महिलाओं बुर्जुगों के मूलभूत समस्याओं व जन हित विकास कार्यों सहित जटिल से जटिल कार्यों का निराकरण किये है। इनके आशीर्वाद से ही आज हमारा परिवार इस सम्मान के लायक बने हैं। उन्होने आगे कहा की मेरी सबसे अहम व सबसे पहली प्राथमिकता मेरे क्षेत्र के सभी वर्ग के ग्रामिणों की समस्याओं व क्षेत्र के मूलभूत विकास करना है।इसी उद्देश्य को लेकर में भाजपा प्रत्याशी के रूप में नमांकन दाखिल की हूं और मुझे पुरा विश्वास है मेरे क्षेत्र के ग्रामिण जन अपना आशीर्वाद मुझे प्रदान करेंगे।