जगदलपुर । सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर रूपये-पैसे लेकर धोखाधडी कर पैसे हड़पने वाले आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि मामले की प्रार्थिया कु0 शालिनी कश्यप निवासी हाटकचोरा को आरोपी मनोज बिसाई के द्वारा सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 6 लाख 73 हजार रूपये लेकर धोखाधडी करने संबंधि रिपोर्ट थाना बोधघाट में दर्ज करायी थी जिस पर थाना बोधघाट में धारा 420 भादवि. का अपराध दर्ज कर अनुसंधान में लिया। प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा एवं अति0 पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्ग दर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण एवं थाना प्रभारी बोधघाट धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु टीम गठित कर रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा ग्राम राजनगर में आरोपी मनोज बिसाई बकावांड ब्लॉक के राजनगर निवासी को घेराबंदी कर पकड़ गया। पूछताछ करने पर अपना नाम मनोज कुमार बिसाई बताया एवं मामले की प्रार्थिया से नौकरी दिलाने की बात कहकर 6 लाख 73 हजार रूपये लेकर ठगी करना स्वीकार किया है। मामले में आरोपी मनोज बिसाई को उक्त आपराधिक प्रकरण में गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया है।