किरन्दुल – नैगमिक सामाजिक दायित्व के अंतर्गत एनएमडीसी किरन्दुल परियोजना की ओर से कुआकोण्डा तहसील के पेंटा, लेन्ड्रा एंव डोरीरास, (माहराहाउरनार ग्राम पंचायत) ग्रामों को सार्वजनिक कार्यों के लिए टेंट सामग्री बांटी गई। एनएमडीसी किरन्दुल परियोजना के उप महाप्रबंधक (कार्मिक) बी. के. माधव, उप महाप्रबंधक (सिविल) लखबीर सिंह एवं मो. असदुल्लाह ने उक्त ग्रामों के ग्रामीणों को कुर्सीयां, बाल्टियां, छोटे-बडे गंज, ड्रम, दरी, परात एवं साउंड सिस्टम आदि वितरित किया गया। बी. के. माधव ने कहा, कि गांव के सामाजिक कार्यों में उक्त टेंट सामग्री उनके लिए महत्वपूर्ण होगी। किरन्दुल परियोजना सदैव क्षेत्रिय विकास हेतू प्रतिबद्ध है।
Home छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय समाचार एनएमडीसी किरन्दुल परियोजना द्वारा ग्रामीणों को टेन्ट सामग्री का किया गया वितरण