- मोदी सरकार हाय – हाय का नारा बुलंद किया बस्तर के सांसद ने
- मोडानी लिखे प्ले कार्ड के साथ विपक्षी सदस्यों ने किया प्रदर्शन
बस्तर अडानी समूह पर लगे कथित आर्थिक गड़बड़ियों की जांच जेपीसी से कराए जाने की मांग को लेकर विपक्षी खेमे के सांसद गुरुवार को भी बेहद आक्रामक नजर आए। बस्तर के सांसद दीपक बैज और तमाम विपक्षी सांसदों ने आज संसद के बाहर मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
इस दौरान सांसद बैज मोदी सरकार हाय हाय के नारे लगवाते रहे।अडानी मामले को लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल लगातार आक्रामक बने हुए हैं। बुधवार को सोलह विपक्षी दलों के सांसदों ने नई दिल्ली में विजय चौक तक पैदल मार्च निकाला था। मार्च में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ बस्तर के तेज तर्रार सांसद दीपक बैज भी शामिल हुए थे। गुरुवार को भी विपक्ष की गोलबंदी देखने को मिली। आज कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों के सांसदों ने संसद के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे सांसद अपने हाथों में मोडानी लिखे प्ले कार्ड लिए हुए थे। इन सांसदों कैम्पस में मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन करते हुए अडानी मामले की जेपीसी से जांच कराने की मांग कर रहे थे। बस्तर के सांसद दीपक बैज भी प्ले कार्ड लिए नजर आए। बैज अन्य सांसदों से मोदी सरकार हाय हाय के नारे लगवा रहे थे।