मनाया श्रीराम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव

0
69
  •  हुआ सुंदरकांड का पाठ और भंडारा का आयोजन 

जगदलपुर अयोध्या के श्रीराम मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर ग्राम छोटे आमाबाल में वार्षिक प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। भव्य कलश यात्रा निकाली गई, श्रीराम चरित मानस एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।

ग्राम छोटे आमाबाल धार्मिक आयोजनों के लिए विख्यात है। यहां के ग्रामीण लगभग पूरे साल धार्मिक गतिविधियों में लगे रहते हैं। अयोध्या के श्रीराम मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरे होने के मौके को भी छोटे आमाबाल के ग्रामीणों ने धार्मिक कार्यक्रमों से यादगार बना दिया। गांव में में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वार्षिक महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। छोटे आमाबाल में वृहद धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसमें गांव के पूजारी, गायता, पटेल, ग्राम के सभी समाज के बच्चे महिलाएं प्रबुद्ध सज्जनो की उपस्थिति रही।सभी समाजों की महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई। ग्राम भ्रमण के बाद कलश शोभायात्रा गांव के माता मंदिर पहुंची, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु ग्रामीण एकत्रित थे। ढोल मंजीरे की धुन के साथ लोगों ने श्रीराम चरित मानस, हनुमान चालीसा एवं सुंदर कांड का पाठ किया। हवन पूजन के बाद भंडारा का भी आयोजन हुआ। भंडारे में सैकड़ों लोगों ने प्रसादी ग्रहण की। संपूर्ण कार्यक्रम ग्रामवासियों के सहयोग से संपन्न किया गया।