अवैध रूप से शराब ब्रिकी हेतु परिवहन करने व अवैध शराब बेचने वाले 03 आरोपी को किया गिरफतार।

0
430
  • बालोद पुलिस के द्वारा अवैध रूप से शराब ब्रिकी हेतु परिवहन करने व अवैध शराब
    बेचने वाले 02 प्रकरण में 03 आरोपी को किया गिरफतार।
  •  आरोपीयों से कुल 70 नग देशी  प्लेन पौवा कुल जुमला 12.160 ब्लक लीटर कीमती
    6300 रू. एवं घटना में प्रयुक्त मो.सा कीमती 55000 रू को किया गया जप्त।
  •  क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब, गांजा की तस्करी को रोकने हेतु लगातार जारी रहेगा
    कार्यवाही अवैध रूप से शराब, गांजा की तस्करी को रोकने हेतु पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज के निर्देशन पर  पुलिस अधीक्षक बालोद एस.आर. भगत के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद अषोक कुमार जोशी एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद  देवांश सिंह राठौर पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविषंकर पाण्डेय के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक विषेश  टीम तैयार किया गया।
    जिसके तारतम्य में दिनांक 20/05/2024 को जुर्म जरायम पता साजी हेतु टऊन/देहात रवाना हुआ था कि सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम लाटाबोड़ अटल चौंक के पास अवैध शराब बेचेने की सूचना पर टीम बनाकर घेराबंदी कर पकड़ने पर संदेही का नाम पता पुछने पर अपना नाम:-
    01.छोटे लाल साहू पिता हीरामन लाल साहू उम्र 74 साल ग्राम वार्ड क्र 02 लाटाबोड़ थाना व जिला बालोद जिसके कब्जे से देषी प्लेन शराब कुल 21 नग देषी प्लेन शराब कुल जुमला 3.780 ब्लक ली. कीमती 2290 रू. एवं बिक्री रकम 400 रू को बरामद कर अप.क्र 278/2024 धारा 34(1)ख आबकारी एक्ट कायम किया गया है।
    दिनांक 20/05/2024 को टऊन पेट्रांलिंग के दौरान सूचना प्राप्त हुआ कि एक मोटर सायकल में 02 व्यक्ति अवैध रूप से अधिक मात्रा में शराब रखकर परिवहन करने की सूचना प्राप्त होने से हीरापुर मोड़ के पास घेराबंदी कर पकड़ने पर संदेही का नाम पता पुछने पर अपना अपना नाम:-
    01.हेमंत यादव पिता छन्नु लाल यादव उम्र 43 साल ग्राम देवीनवागांव थाना व जिला बालोद
    02.रामसिंग साहू पिता रामजी साहू उम्र 55 साल ग्राम लाटाबोड़ थाना व जिला बालोद के कब्जे से 48 पौवा देषी प्लेन 8.640 ब्लक लीटर कीमती 4320 रू एवं घटना प्रयुक्त मो.सा. सी.जी. 24 यू 0631 कीमती 55000 रू को जप्त कर थाना बालोद में अपराध क्रमांक 279/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम किया गया।
    उक्त प्रकरण में आरोपीगण को पकड़ने में थाना प्रभारी निरीक्षक रविषंकर पाण्डेय, सउनि विश्राम साहू, प्रधान आरक्षक मनोज निर्मलकर, आरक्षक बनवाली राम साहू, नागेष साहू, मोहन कोकिला, अविनाष सिंह का विषेष सराहनीय योगदान रहा है।