जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में पंचायत व स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव का 4 और 5 मई को प्रवास है। इन सब में सबसे बड़ी बात यह है कि मंत्री के बंगले से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के पास फोन आया है जिससे कांग्रेसी गदगद है क्योंकि पहली बार बड़े नेता के नाम से उनके पास फोन आया है वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रवास के दौरान सामान्य कार्यकर्ताओं का उनसे मिलना किसी जंग से कम नहीं रहता है क्योंकि कुछ लोग कथित तौर पर हाईजैक कर लेते हैं।
बुधवार देर शाम दंतेवाड़ा से स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव जगदलपुर पहुंचेंगे और शाम को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ मेल मुलाकात करेंगे वहीं गुरुवार को कलेक्टोरेट में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जा रहा है जिसमें स्वास्थ्य विभाग एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों की जिला स्तर पर समीक्षा होगी। सर्वाधिक दिलचस्प बात है कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के प्रवास के पूर्व बस्तर के चुनिंदा नेताओं के पास उनके बंगले से फोन किए जा रहे हैं जिसके कारण इन नेताओं में उनसे मिलने की चाहत बढ़ गई है क्योंकि जब बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री आते हैं तो कुछ चुनिंदा लोग ही उनके इर्द-गिर्द घूमते रहते हैं क्योंकि उनसे अच्छा रिस्पांस नहीं मिलता है ऐसा माना जा रहा है कि सिंह देव अब अपनी राजनीतिक पारी की बड़ी लड़ाई लड़ने पर आमादा नजर आ रहे हैं। कुछ भी हो लेकिन कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है कि कोई तो है जो उनकी पूछ परख कर रहा है। दूसरी तरफ भूपेश बघेल के समर्थक कितने लोग उनसे मिलने पहुंचते हैं वह भी देखने वाली बात होगी क्योंकि राजनीतिक रूप से भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव के बीच सत्ता संघर्ष चल रहा है जिसकी वजह से कांग्रेसी भी धोखे में हुए बैठ गए हैं।