जिला सहकारी क्रेन्दीय बैंक मर्यादित शाखा निपानी में हुऐ करोड़ो का धोखाधड़ी/गबन के मामले पर बालोद पुलिस की बड़ी कार्यवाही

0
483

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी सत्येन्द्र वैदे पिता श्री सुखराम वैदे उम्र 48 साल सा. नोडल अधिकारी जिला सहकारी क्रेन्दीय बैंक मर्यादित शाखा निपानी के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 05/01/2018 से दिनांक 23/02/2022 के मध्य जिला सहकारी क्रेन्दीय बैंक मर्यादित शाखा निपानी के कुछ खाता धारको के द्वारा अपने – अपने बैंक खाता  एवं जमा किये गये दोहरी अमानत(फिक्स डिपाजिट) की राशि को बैंक के सी.बी.एस.(कोर बैकिंग सिस्टम) पर चेक करने से खाता धारको के खाता में जमा राशि में कमी पाई गई एवं एफ.डी.आर. की राशि जमा नही होना पाया जाने की शिकायत शाखा के विभिन्न खाता धारकों के द्वारा  बैंक प्रबधन को शिकायत पत्र देने से बैंक प्रबधन के द्वारा 07 सदस्य की जांच टीम गठित कर जांच टीम द्वारा

जिला सहकारी क्रेन्दीय बैंक मर्यादित शाखा निपानी के कैषियर अजय कुमार भेड़िया एवं अन्य के द्वारा शाखा के अमानतदारों के खाता के प्राम्भिक जांच पर पाया गया कुल 18,30,000 रू का धोखाधड़ी कर उनकी राषि को गबन करना पाये जाने की शिकायत पर थाना बालोद में अपराध क्रमांक 85/2022 धारा 420, 409, 467, 468, 471, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज बी.एन.मीणा के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद हरीश राठौर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद बोनीफास एक्का के पर्यवेक्षण में एवं सायबर सेल प्रभारी डी.एस.पी. राजेश बागडे़ के पर्यवेक्षण एवं थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक नवीन बोरकर के नेतृत्व में विषेश टीम तैयार किया गया।  सभी आरोपीगण ने प्रराम्भिक पुछताछ में अमानतदारों का फर्जी फिक्स डिपाजिट कर, पासबुक में फर्जी पैसा सबंधित जानकारी उल्लेखित कर, खाताधारको के खाते से फर्जी पैसा आहरण पर्ची भर कर पैसा निकाल लेना तथा पैसों को अपने सह आरोपियों लिपिक दौलत राम ठाकुर एवं शाखा प्रबंधक तामेष्वर नागवंषी के साथ आपस में बाटना स्वीकार किया गया है।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

उक्त प्रकरण में वर्तमान में कुल 410 खाता धारकों के खातों से कुल गबन जुमला राषी 4,68,72,507.70 रू.(चार करोड अड़सठ लाख, बहत्तर हजार पांच सौ सात रूपये/सत्तर पैसे) का गबन करना पाया गया है। उक्त प्रकरण में जांच जारी है। गिरफतार  दिनांक 05/03/2022 को गिरफ्तार आरोपी का नाम व पता- 01.अजय कुमार भेड़िया पिता मणीकांत भेड़िया उम्र 48 साल साआमापारा कनेाल रोड़ वार्ड क्र 13 बालोद थाना व जिला बालोद(छ.ग.)गिरफतारी दिनांक 12/07/2022 को गिरफ्तार आरोपी का नाम व पता- 02.तामेष्वर नागवंषी पिता मगन नागवंषी उम्र 53 साल ग्राम खोरथा थाना गुरूर जिला बालोद(छ.ग.)  प्रकरण के आरोपी दौलत राम ठाकुर पिता गैंद सिंह ठाकुर उम्र 52 साल सा. मनौद हॉल डौण्डी लोहारा जिला बालोद(छ.ग.) जो एम्स रायपुर में केंसर के ईलाज हेतु भर्ती था जो अपने डिसचार्ज बाद अपने निवास डौण्डी लोहारा जिला बालोद(छ.ग.) से माननीय हाईकोर्ट बिलासपुर से अग्रीम जमानत कराने से प्रकरण में आरोपी को दिनांक 30/07/2022 को फार्मल गिरफतारी कर जमानत पर रिहा किया गया है। गिरफतारी दिनांक 30/07/2022 को गिरफ्तार आरोपी का नाम व पता- 03.दौलत राम ठाकुर पिता गैंद सिंह ठाकुर उम्र 52 साल सा. मनौद हॉल डौण्डी लोहारा जिला बालोद(छ.ग.)