छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र भारद्वाज एवं ब्लॉक अध्यक्ष शेखर गुप्ता बने

0
314

दल्ली राजहरा-छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ की जिला स्तर की बैठक 29 अप्रैल को बी एस पी गेस्ट हाउस में संध्या 6 बजे आयोजित की गई थी। जिसमे संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी के सहमति व निर्देश पर प्रदेश उपाध्यक्ष हरबंस अरोरा की अनुशंसा एवं दुर्ग संभाग अध्यक्ष छगन साहू की सहमति से विरेन्द्र भारद्वाज को बालोद जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है वही ब्लाक अध्यक्ष शेखर गुप्ता को बनाया गया।

मुख्य अतिथि हरवंश अरोरा ने सभी पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार जनता और प्रशासन के बीच की कड़ी है , जिनका दायित्व होता है कि दोनों के बीच सामंजस्य बनाएं तथा सूचना का आदान-प्रदान करें l जब भी आम जनता के बीच कुछ समस्याएं होती है तो उसे सरकार तक पहुंचाने में मदद करती है l अखबार छोटा है या बड़ा यह मायने नहीं रखता है l आप लोगों के बीच उसे किस ढंग से प्रस्तुत करते हैं l आपके लेख को लोग कितने विश्वसनीय कितने उत्सुकता से आपका खबर पढ़ते हैं यह आपकी प्रस्तुति पर निर्भर करता है l लोग आपकी अखबार की क्वालिटी या बड़ा देखकर आपके लेख को नहीं पढ़ते वह लोग आपकी लिखने की कला और प्रस्तुति के कारण आपका लेख पढ़ते हैं l

वरिष्ठ पत्रकार कमल शर्मा ने संगठन का महत्व बताते हुए इसे और अधिक मजबूती प्रदान करने की बात कही।

बालोद जिला अध्यक्ष एव ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति पश्चात पत्रकारिता के क्षेत्र में लंबे समय से सेवा दे रहे वरिष्ठ पत्रकरो में हरबंश अरोरा,झुनमुन गुप्ता,कमल शर्मा,मोहन दास मानिकपुरी तथा निवर्तमान जिला अध्यक्ष विवेक वैष्णव का सम्मान साल व प्रतीक चिन्ह बॉबी छतवाल सहित पत्रकारों द्वारा भेंट कर किया गया।

इस बैठक में दल्लीराजहरा व डोंडी के श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्य प्रमुख रूप से नरेंद्र खोब्रागडे, संतोष कोशी,रमेश मित्तल, शेख नबी खान , सुमित जैन, मोहम्मद इमरान , भोजराम साहू , नीलेश श्रीवास्तव ,राजेश पटेल,जगेंद्र भारद्वाज ,हीरालाल पवार,रामू शर्मा,सागर गनीर,लवन राजपूत,प्रकाश बक्सी,डोंडी से तेजराम साहू,अजय अग्रवाल, आलोक गुप्ता, अमित गुप्ता,दीपक राजाभोज उपस्थित थे l कार्यक्रम का संचालन दुर्ग संभाग अध्यक्ष छगन साहू व आभार प्रदर्शन ब्लाक महामंत्री दीपक राजाभोज ने किया।नव नियुक्त अध्यक्षो को सभी पत्रकारों ने हर्ष जाहिर करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की।