प्रदेश के उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा पखांजूर पहुंचे

0
162

जगदलपुर! प्रदेश के उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा मंगलवार को कांकेर जिले के पखांजूर पहुंचे जहां अंतागढ़ विधायक अनूप नाग ने उनका स्वागत किया साथ की मौजूद समस्त कार्यकर्ताओं का परिचय कराया! लखमा ने क्षेत्र की समस्याओं तथा कांग्रेस की स्थिति के बारे में जानकारी ली उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार हर वर्ग के उन्नति के लिए योजनाएं लागू की है जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है आप लोग कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ता हो इसलिए आपकी जिम्मेदारी है कि प्रदेश सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाना है और जरूरतमंद गरीब लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाना है साथ ही यह भी कहा कि भाजपा के लोग भ्रामक अफवाह फैला कर सरकार के खिलाफ वातावरण बनाने का प्रयास कर रहे हैं भाजपा के नेता झूठ बोलने में माहिर हैं इसलिए हर कार्यकर्ताओं को सजग रहना है और प्रदेश सरकार की जो भी योजनाएं चल रही है उसकी खूबियों को जनता को बताना है! उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह से धान खरीदी शुरू हो रही है जहां पहुंचकर खरीदी व्यवस्था पर नजर रखना है बारिश ने फसल को नुकसान पहुंचाया है मैंने अपने प्रभार वाले बस्तर के सभी 5 जिले के कलेक्टर और कमिश्नर को फसल सर्वे करने को कहा है ताकि फसल क्षति का मुआवजा किसानों को मिल सके!

This image has an empty alt attribute; its file name is mathurcineplex.jpg

स्थानीय विधायक अनूप नाग ने कार्यकर्ताओं से कहा कि मंत्री जी का आगमन हुआ है इसलिए उनके बताए गए बातों को गंभीरता से फील्ड में जाकर जनहित में लोगों को राहत पहुंचाने काम करना है! इस दौरान कांग्रेसी नेता सुशील ओझा भी मौजूद थे!
सुरेश रावल मीडिया सलाहकार