मोबाईल दुकानों को निशाना बनाने वाला चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

0
35
  • कोड़ेनार के डिलमिली और परपा के केशलूर की मोबाईल दुकानों में की थी चोरी
  • छत तोड़कर चुरा ले गए थे महंगे मोबाईल, स्मार्ट वॉच

जगदलपुर बस्तर पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो मोबइल फोन दुकानों को निशाना बनाता था। ये लोग दुकानों की छत तोड़कर महंगे मोबइल फोन स्मार्ट वाच, ईयर फोन व अन्य कीमती सामान चुराते थे। डिलमिली और केशलूर की मोबइल दुकानों में हुई चोरी में इस गिरोह का हाथ रहा है।

केशलूर क्षेत्र के आसपास मोबाईल दुकानों में चोरी होने की रिपोर्ट थाना कोड़ेनार व परपा में दर्ज की गई थी। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी केशलूर विश्वदीपक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी परपा दिलबाग सिंह एवं थाना प्रभारी कोड़ेनार मोहम्मद तारि lक के नेतृत्व में टीम गठित की गई। सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर संदेहीयों की तलाश करते आरोपी अजय हपका और एक विधि से संघर्षरत बालक को पूछताछ हेतु पकड़ा गया। जिन्होने अपना जुर्म कबूल किया। उनकी निशानदेही पर चोरी गए मोबाईल, स्मार्ट वॉच, इयरफोन कीमती लगभग 2 लाख 50 हजार रूपए जप्त किया गया। गिरोह का एक सदस्य विधि से संघर्षरत बालक फरार है। जिसकी पतासाजी जारी है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है। आरोपियों को पकड़ने में निरीक्षक दिलबाग सिंह व मोहम्मद तारिक, उप निरीक्षक गणेश राम बोरझरिया, बलबीर सिंह सिसोदिया, सहायक उप निरीक्षक अजीत सिंह व पन्नालाल कुंजाम, प्रधान आरक्षक संजय मुड़मा, संतोष नाग व योगेश उईके,

आरक्षक गोबरू राम कश्यप व सुरेश आचला ने अहम भूमिका निभाई।