ड्राइविंग लाइसेंस के लिए दफ्तरों के चक्कर से मिली आज़ादी, कांग्रेस की भूपेश सरकार के मंशाअनुरूप लोगों को घर बैठे मिलेगी सुविधा. राजीव शर्मा

0
203

राज्य के संवेदनशील यशस्वी मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने किया इस नई व्यवस्था का शुभारंभ

बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी (शहर) के ऊर्जावान अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का पहला ऐसा राज्य होगा जहां ऐसी व्यवस्था लागू होने वाली है इस नई व्यवस्था का शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा किया गया मौजूदा व्यवस्था में आम जनों को परिवहन कार्यालय आना पड़ता है अब नई व्यवस्था लागू होने से आवेदन कर्ताओंओं को अनावश्यक रूप से परिवहन कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे दस्तावेज सीधे उनके पंजीकृत पते पर भेजने की व्यवस्था की गई है संबंधित प्रमाण पत्र घर मंगाने के लिए आवेदनकर्ता को www.parivahan.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा नवीन व्यवस्था संबंधित अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 75808 08030 पर कॉल कर भी सहायता प्राप्त की जा सकती है परिवहन विभाग के मुताबिक अधिकारियों के द्वारा प्रमाणित करने के बाद ही स्पीड पोस्ट के माध्यम से 7 दिवस के भीतर आवेदन कर्ता के पंजीकृत पते पर भेजे जाएंगे इससे लोगों को परेशानियों से निजात मिलेगी तथा अनावश्यक खर्चा से भी बचा जा सकेगा शर्मा ने कहा कि भूपेश सरकार की इस नई पहल ने छत्तीसगढ़ की तस्वीर बदलने का जो प्रयास किया है वह स्वागतयोग्य है छत्तीसगढ़ सरकार की “तुंहर सरकार तुंहर द्वार” की परिकल्पना के अंतर्गत परिवहन विभाग नवीन व्यवस्था लागू करने जा रही है जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट सहित 22 अन्य सेवाएं आयोजन आवेदनकर्ता के आधार से दस्तावेज लिंक किए जाएंगे अब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए दफ्तरों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा अब ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन संबंधित स्मार्ट कार्ड आपके घर पहुंचेंगे।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg