15वी राष्ट्रीय कलारिप्पयत्तु प्रतियोगिता का आयोजन त्रिवेंद्रम में आयोजित है जिसमे दल्ली राजहरा के 13 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे

0
273

दल्लीराजहरा 15वीं राष्ट्रीय कलारिप्पयत्तू प्रतियोगिता का आयोजन 11 से 13 अगस्त त्रिवेंद्रम में आयोजित है जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश की टीम हिस्सा लेगी इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के आधार पर नेशनल गेम एवं खेलो इंडिया यूथ गेम के लिए भी छत्तीसगढ़ राज्य की टीम का चयन किया जाएगा अलग-अलग विधा में अलग-अलग खिलाड़ियों का चयन होगा जैसे कि उर्मी,चुवाडुकल, हाई किक,लॉन्ग स्टाफ फाइट, तलवार ढाल, मेयपयत्तु, फाइट इवेंट, मैं छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जिसमें बालोद जिला शहीद वीर नारायण क्लब से 6 खिलाड़ी एवं दल्लीराजहरा मार्शल आर्ट क्लब से 13 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे खिलाड़ियों के नाम इस तरह हैं ।

शहीद वीर नारायण क्लब बालोद,आशीष कुमार ,लक्ष्मी साहू ,खिलेश्वरी ,परमेश्वरी ,त्रिवेणी , मोनिशा, दल्ली राजहरा मार्शल आर्ट क्लब के खिलाड़ी के नाम इस तरह हैं हर्षदीप साहू, आयुष यादव, सोनम साहू ,पल्लवी साहू सुमन वर्मा, साधिके दुबे ,दिव्यानी यादव, जासमीन साहू ,जिया जयसवाल ,सिद्धि नेताम, गौरव ,विपिन नेताम, गगन सोनी, मिलन मरई, कोच एवं मैनेजर के रूप में प्रणव शंकर साहू हरबंस कौर और वाणी हिस्सा लेंगे।यह सभी खिलाड़ी 8 अगस्त को कोरबा त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस से त्रिवेंद्रम के लिए रवाना होंगे ।इस अवसर पर दल्ली राजहरा नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर जी, सी जी एम माइंस आइ ओ सी राजहरा आर बी गहरवार जी , श्रीकांत जी महाप्रबंधक लौह अयस्क समूह दल्ली राजहरा, नितेश जी वरिष्ठ प्रबंधक लौह अयस्क समूह दल्ली राजहरा, अनिल खोबरागडे, निर्मला स्कूल की प्राचार्य सिस्टर जोशियां मैरी,डॉ पूर्णिमा राजपूत, समाजसेवी अमित कुकरेजा एवं गणमान्य नागरिक खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी उपरोक्त जानकारी मार्शल आर्ट क्लब के संचालक लखन कुमार साहू ने प्रेषित की।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home