साधु के वेश में ईसाई धर्म का प्रचार, ऐसे छल के खिलाफ हिंदू सगठनों ने खोला मोर्चा

0
67
  •  कथित साधु नित्यानंद के कार्यक्रम पर रोक व जुर्म दर्ज करने की मांग

जगदलपुर सनातनी साधु के वेश में ईसाई धर्म का प्रचार करने वाले नित्यानंद के जगदलपुर में प्रस्तावित कार्यक्रम का पुरजोर विरोध शुरू हो गया है। हिंदू संगठनों ने तथाकथित साधु नित्यानंद और कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करने की मांग करते हुए कलेक्टर एवं पुलिस को आवेदन सौंपा है।

हिन्दू धर्म के संतों की वेशभूषा धारण कर ईसाई पंथ का प्रचार करने के विरोध में विहिप बजरंगदल व हिंदू समाज के लोगों द्वारा जिला कलेक्टर को कार्यक्रम पर रोक लगाने व सिटी कोतवाली में नित्यानंद व इसके सहयोगियों पर अपराध दर्ज करने ज्ञापन दिया गया है। विहिप जिला अध्यक्ष हरि साहू ने बताया कि 24 से 26 मई तक ईसाई पंथ द्वारा जगदलपुर में समागम कार्यक्रम रखा गया है। इसके प्रचार प्रसार के लिए बस्तर जिले में कई स्थानों पर बैनर पोस्टर लगाए गए हैं। इस तथाकथित समागम के मुख्य वक्ता नित्यानंद भगवा वस्त्र में दिख रहे हैं। वह माथे पर तिलक लगाए हुए है तथा हाथ में मौली धागा बांधे हुए है। जबकि ईसाई धर्म में हिदुत्व से जुड़े प्रतीकों के उपयोग और देवी देवताओं की पूजा वर्जित है। जो आदिवासी हिंदू ईसाई धर्म स्वीकार करते हैं, सबसे पहले उनके घरों से हिंदू देवी देवताओं की तस्वीरे उतरवा दी जाती हैं, महिलाओं को मंगलसूत्र पहनने नहीं दिया जाता, बिंदी, सिंदूर नहीं लगाने दिया जाता। ऐसे में नित्यानंद हिंदू साधु वेशधारी नित्यानंद को बस्तर में लाकर यहां के भोले भाले आदिवासी हिंदुओं को भ्रम में रखकर उन्हें ईसाई बनाने की साजिश मात्र है। हिंदू संगठनों का कहना है कि नित्यानंद के यू ट्यूब पर अनेक वीडियो हैं, जिसमें भगवा वेशभूषा में ईसाई पंथ का प्रचार करते दिख रहे हैं। इसे ही बस्तर जिले में ईसाई पंथ प्रचार हेतु ईसाई संगठन बुला रहा है। और कुछ कथित असामाजिक तत्वों द्वारा गांवों के भोले भाले आदिवासी समाज व माहरा समाज के लोगों को भ्रमित कर कहा जा रहा है कि एक हिंदू साधु आने वाला है, उनके कार्यक्रम में सबको आना है। ऐसी अनैतिक गतिविधि का विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल, हिंदू समाज, विभिन्न हिंदू संगठनों ने इस कृत्य का कड़ा विरोध किया है। नित्यानंद जैसे बहुरूपिया को जगदलपुर आने से नहीं रोका गया तो विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं सर्व हिन्दू समाज विभिन्न संगठन, इसका कड़ा विरोध किया।

।जिसकी जवाबदेही शासन एवं प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने विहिप जिला अध्यक्ष हरि साहू, जिला मंत्री हरि साहू, विहिप पूर्व पदाधिकारी योगेंद्र कौशिक, कैलाश राठी, सुभाष राय, जिला उपाध्यक्ष उमा गुप्ता, नगर अध्यक्ष पवन राजपूत, बजरंगदल जिला संयोजक घनश्याम नाग, बजरंगदल जिला सह संयोजक मुन्ना बजरंगी, जिला सह संयोजक खीरेंद्र दास, जिला गौ रक्षा से विष्णु ठाकुर, नगर संयोजक भवानी चौहान, नगर सुरक्षा प्रमुख शुभम ठाकुर, नगर सह गौ रक्षा सुदेश बघेल, नगर साप्ताहिक मिलन प्रमुख सन्नी रेली, काशी चालकी, अंशु नाग, पवन व समस्त हिंदू समाज के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्तिथ थे।