- आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण समय सीमा में पूर्ण नहीं करने पर थमाए नोटिस
- सभी निर्माण कार्य समय सीमा में पूरा करें : मंडावी
जगदलपुर नगर निगम प्रशासन ने निर्माण कार्यों में लेटलतीफी और लापरवाही बरतने वाले चार ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करने का फैसला किया है। नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने चारों ठेकेदारों को इस बाबत नोटिस जारी करने के लिए निगम के निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देशित कर दिया है। इन ठेकेदारों ने तय समय गुजर जाने के बाद भी आंगनबाड़ी केंद्र भवनों का निर्माण पूर्ण नहीं कराया है।
नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने आज निगम कार्यालय में नगर निगम के पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान पुराने निर्माण कार्यों में धीमी गति पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने आंगनबाड़ी भवन एवं नाली निर्माण तय सीमा में नहीं करने वाले चार ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करने का नोटिस जारी करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। समीक्षा बैठक में आयुक्त ने निर्माण कार्यों में देरी को लेकर सख्त कार्रवाई करते ठेकेदारों पर नोटिस देने के पश्चात भी आंगनवाड़ी भवन एवं नाली निर्माण नहीं करने वाले पीआरपी मार्केटिंग जगदलपुर, अरुण शाह, आरके कंस्ट्रक्शन एवं संदीप शुक्ला दोरनापाल इन चारों ठेकेदारों की कार्यप्रणाली के प्रति बेहद तल्ख़ तेवर दिखाए। उन्होंने इन ठेकेदारों को ब्लैकलिस्टेड करने हेतु नोटिस जारी करने के लिए कार्यपालन अभियंता को निर्देश दिए। मंडावी ने विभिन्न वार्डो जारी निर्माण कार्यों की धीमी गति को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी उप अभियंताओं को कार्य तेजी से कराने का निर्देश दिया। आयुक्त ने शहर के 48 वार्डो में जारी कार्यों की समीक्षा वार्डवार की तथा तय समय सीमा में कार्य नहीं कर रहे ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। सभी पुराने कार्यों को जल्द से जल्द प्रारंभ कराने का निर्देश दिया। आयुक्त ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों कर्मचारियों को साफ शब्दों में कहा कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्य लेने वाले ठेकेदारों से चर्चा कर सभी कार्यों को प्रारंभ कराते हुए कार्यों को पूर्ण कराएं। कार्य प्रारंभ न करने की स्थिति में संबंधित ठेकेदारों को नोटिस जारी कर ब्लैक लिस्टिंग की कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। शहर में चल रहे अन्य निर्माण कार्यों की भी समीक्षा कर सभी कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस दौरान कार्यपालन अभियंता अजीत कुमार तिग्गा, सहायक अभियंता धर्मेंद्र मिश्रा, गोपाल भारद्वाज एवं उप अभियंता व कर्मचारी उपस्थित थे।