कार से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब जप्त, दो गिरफ्तार

0
49
  •  ओड़िशा और दंतेवाड़ा के निवासी हैं दोनों आरोपी
  • 20 पेटी बीयर और 96 पौव्वा व्हीस्की बरामद

नगरनार स्थानीय पुलिस ने एक कार से अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है। कार छोड़कर भाग निकले शराब तस्करों को भी बाद में पकड़ लिया गया। जप्त की गई शराब की कीमत हजारों में आंकी गई है।

उड़ीसा राज्य से सटे नगरनार थाना क्षेत्र अंतर्राज्यीय मार्ग से जुड़ा हुआ है। इस रास्ते से होने वाली अवैध वस्तुओं की तस्करी की रोकथाम हेतु बस्तर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के निर्देशन तथा नगर पुलिस अधीक्षक जगदलपुर विकास कुमार के मार्गदर्शन में दिनांक 18 नवंबर को ओड़िशा की ओर से आ रही सुजुकी स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक सीजी 18 एल 9348 से अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी की सूचना मिलने पर घेराबंदी की गई थी। सूचना मिली थी कि उक्त कार में छुपाकर शराब छत्तीसगढ़ में खपाने के लिए लाई जा रही है। नगरनार थाना प्रभारी खोमराज ठाकुर ने दल बल के साथ छत्तीसगढ़ की सीमा में स्थित रेलवे फाटक चोकावाड़ा के पास नाकाबंदी कर संदिग्ध कार को रूकवाने का प्रयास किया। कार चालक कार को बिना रोके तेजी से भगाने का प्रयास किया। इस फेर में कार सड़क से उतर गई एव सड़क किनारे झाड़ी में जा फंसी। कार में सवार आरोपी जंगल का सहारा लेकर भागने में सफल हो गए। मौके से बरामद सुजुकी स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक सीजी 18 एल 9348 की तलाशी लेने पर प्रत्येक पेटी में 24 केन बीयर भरी 9 पेटी किंग फिशर बीयर, प्रत्येक पेटी में बोतल बीयर भरी केन बियर 11 पेटी किंग फिशर प्रीमियम स्ट्रांग बीयर 96 पौव्वा अंग्रेजी शराब मैकडॉवल्स नंबर 1 व्हीस्की बरामद की गई। थाना नगरनार में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। बरामद अवैध अंग्रेजी शराब को परिवहन करने वाले आरोपियों की तलाश के दौरान आज 22 नवंबर नगरनार पुलिस को शराब तस्करी करने वाले आरोपी विवेक सरकार पिता बरो बिहारी उम्र 55 वर्ष निवासी यूव्ही 13 जामगुड़ा तहसील एवं थाना उमरकोट जिला नवरंगपुर ओड़िशा एवं सुब्रत मंडल पिता अनिल मंडल उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड -1 अंबेडकर वार्ड दंतेवाड़ा को पकड़ने में सफलता मिली। दोनों आरोपियों को आज जेल दाखिल किया गया। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक खोमराज ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक सतीश यादव, प्रधान आरक्षक अहिलेष नाग, आरक्षक जोगेश्वर कश्यप, सैनिक जगन्नाथ नाग की विशेष भूमिका रही।