किरंदुल के अंबेडकर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया गया डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती

0
201

बस्तर सांसद दीपक बैज कार्यक्रम में हुए शामिल

दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा भी थी उपस्थित

किरंदुल – लौह नगरी किरंदुल के अंबेडकर भवन में एनएमडीसी अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी कल्याण समिति द्वारा संविधान के शिल्पकार ‘भारत रत्न’ बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बस्तर सांसद माननीय दीपक बैज जी एवं विशिष्ट अतिथि दंतेवाड़ा विधायक माननीय देवती कर्मा जी थे। अन्य अतिथियों में नगर पालिका अध्यक्ष मृणाल राय, परियोजना उप महाप्रबंधक (कार्मिक) वी.के. माधव, आर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील इंडिया लिमिटेड किरंदुल के महाप्रबंधक राघवेलू, श्रमिक संघ इंटक के सचिव

ए.के. सिंह, परियोजना स्कूल के प्राचार्य ए विश्वास, एस के एम एस के कार्यकारी अध्यक्ष मधुकर सितापराव उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद दीपक बैज एवं विधायक देवती कर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात सभी अतिथियों को मंच पर सादर आमंत्रित किया गया। समिति के सदस्यों द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत करते हुए सम्मान स्वरूप साल भेंट किया गया। इस अवसर पर अंबेडकर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए गए जिसमें बच्चों ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्य एवं अतिथियों के लिए रात्रि भोज की भी व्यवस्था की गई थी। इस समारोह में एनएमडीसी अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष राजकुमार ओयामी, सचिव अजय पोटाई, उपाध्यक्ष पतिराम बघेल, सह सचिव दामोदर सिंह नाग, ओमन गंगराले, कल्याण सिंह रावटे, मंगल कुंजाम, नवीन केरकेट्टा, मधुकर सितापराव, हेमंत लौहात्रे, आई के बारले, देवी राम मेहर, सांसद प्रतिनिधि आर. राजू श्रीमती राजेंद्र मृणाल राय मुख्य रूप से उपस्थित थे।