गांजा तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी करवाई, 9 लाख का गांजा जब्त

0
928

महासमुंद – प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक को महासमुंद के रास्ते अवैध मादक पदार्थ का परिवहन किए जाने की जानकारी मिली. इस पर जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्रों में मुखबिरों को सक्रिय कर अवैध गांजा के परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया. इसी दौरान फारेस्ट नाका टेमरी में वाहनो की चेकिंग के दौरान एक पिकअप के बिना रुके भागने की सूचना पर कोमाखान थाना प्रभारी पेट्रोलिंग पार्टी ने वाहन को घेरकर रोका. गाड़ी में दिल्ली के निवासी प्रकाश चंद पिता विश्वनाथ (25 वर्ष) और मोहन मण्डल पिता चेतन मण्डन (34 वर्ष) मिले. वाहन की जांच में 9 बोरों में करीबन साढ़े छह लाख रुपए कीमत का 130 किग्रा गांजा पाया गया.

इसी दौरान दो कारों में गांजा ले जाए जाने की सूचना पर फारेस्ट नाका टेमरी में नाकाबंदी कर रोका गया. तलाशी के दौरान वाहनों से ढाई लाख  रुपए कीमत का 50 किलो ग्राम गांजा जब्त किया गया. मामले में आरोपी ओडिशा निवासी संजू मांझी पिता तूनी मांझी (29 वर्ष), दीपक मांझी पिता विजय मांझी (32 वर्ष), जुसिया मलिक पिता लगिसा मलिक (34 वर्ष), रायपुर निवासी अमित सेनापति पिता स्व. राफेल सेनापति (40 वर्ष),  मनोज नायक पिता उमेश नायक (43 वर्ष) के खिलाफ धारा 20 (ख), 29 N D P S Act के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.

इस तरह तस्कर गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए  आठ  गांजा तस्करों से लगभग नौ लाख रुपए की कीमत का  1 क्विंटल 80 किग्रा अवैध गांजा बरामद किया है | आरोपियों से दो कार और एक पिकअप को जब्त किया गया है |