सिंहदेव की पंचायत चौबे के हवाले…

0
84

रायपुर। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ मंत्री रविन्द्र चौबे को पंचायत विभाग की जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है। श्री चौबे को पंचायत विभाग सौंपे जाने की जानकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी। गौरतलब है कि पंचायत विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे वरिष्ठ मंत्री टीएस सिंहदेव ने पिछले दिनों पंचायत विभाग की जिम्मेदारी से स्वयं को पृथक करने संबंधी पत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखा था। उस समय मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा था कि उनका पत्र मिलने के बाद परीक्षण कराएंगे और इस पर विचार करेंगे। इस बीच विधानसभा के मानसून सत्र में विपक्ष द्वारा पंचायत मंत्री के इस्तीफे को लेकर लगातार हंगामा किया जा रहा है। पंचायत विभाग से संबंधित प्रश्नों के उत्तर देने लिए वरिष्ठ मंत्री श्री सिंहदेव द्वारा अपनी अवकाश सूचना में वरिष्ठ मंत्री मोहम्मद अकबर को अधिकृत किया गया था जिस पर विपक्ष सवाल उठा रहा था कि जो मंत्री स्वयं इस विभाग से पृथक हो चुके हों वे किसी अन्य मंत्री को विभागीय प्रश्नों के जवाब देने लिए अधिकृत कैसे कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ राजपत्र (असाधारण) प्राधिकार से प्रकाशित सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना दिनांक 21 जुलाई 2022 क्रमांक एफ 3-3/2018/1/1.-छत्तीसगढ़ शासन कार्य (आबंटन) नियम, के नियम 4 के अनुसरण में छत्तीसगढ़ राज्यपाल अपने प्रत्येक मंत्री के प्रभार में उनके नाम के सामने दिए गए विभाग और/या विभाग की कार्यसूची के विषय सौंपते हैं। त्रिभुवनेश्वर शरण सिंहदेव को मंत्री लोकस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, 20 सूत्रीय कार्यान्वयन, वाणिज्यिकर(जीएसटी) तथा रविन्द्र चौबे को मंत्री संसदीय कार्य, कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी पशुधन विकास, मछली पालन, जल संसाधन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की जिम्मेदारी सांैपी गई है। शेष मंत्रियों के प्रभार यथावत रहेंगे।