72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगरनार में आयोजित कुपोषण मुक्ति क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन

0
263

खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए दी शुभकामनाएं

72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत नगरनार में आयोजित कुपोषण मुक्ति क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में पहुंचे विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं फाइनल मैच में चोकावाडा और मारकेल के मध्य टास करवाया जिसमें मारकेल ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया बल्लेबाजी करते हुए चोकावाडा की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 89 रनों का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए मारकेल ने 8 ओवर में 90 रण बना कर मैच जीत लिया

इस अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी खेलों को बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्पित है और इसलिए उन्होंने जगदलपुर में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस क्रिकेट मैदान ( हाता ग्राउंड ) का लोकार्पण कल ही किया है उन्होंने खेलों के विकास के लिए खेल विकास प्राधिकरण का गठन किया है आप दोनों टीमों ने जिस अनुसासन और धैर्य से खेला है वह काबिले तारीफ़ है और मैच तो कोई एक ही टीम जीतती है पर खेलना महत्वपूर्ण होता है मैं आप सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं |

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ जनपद सदस्य निर्मला दास शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमू उपाध्याय विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा नगरनार सरपंच लैखन बघेल ,जालंधर बघेल इंटुक के प्रदेश महासचिव विजय सिंह संतोष सेठिया ब्लाक अध्यक्ष युवा कांग्रेस सीताराम नाग उपस्थित रहे