शहर में चाकू लेकर घुमने वाले व्यक्ति एवं अलग-अलग क्षेत्रो में रहकर बदमाशी करने वालो के खिलाफ कोतवाली पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

0
95

दिनांक 11.03.2022 को मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि कालीपुर अटल आवास में एक व्यक्ति लोहे का बना चाकू लेकर हो हल्ला करते लोगो को डरा धमका रहा है, कि सूचना पर उमनि. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा व अति0 पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना कोतवाली से उपनिरीक्षक बी0पी0 जोशी हमराह स्टाफ प्रआर0 आरक्षक पुनीत शुक्ला, नकुल कश्यप एवं बबलु ठाकुर के साथ सूचना तस्दीक हेतु मौके पर रवाना किया गया। टीम द्वारा मौके पर पहॅुच कर मुखबीर के बताये अनुसार आसना चैक में एक व्यक्ति लोहे से बना चाकू पकड़ा मिला जिसे पकड़ कर पुछताछ करने पर अपना नाम राजा टांगरी पिता कन्हैया सेट्ठी उम्र 34 साल निवासी कालीपुर अटल आवास क्वा0नंबर जी-105 धरमपुरा जगदलपुर का रहने वाला बताया। जिसके पास से एक लोहे का बना एक चाकू मिला। आरोपी द्वारा अवैध रूप से चाकू रखना पाये जाने पर उक्त चाकू को गवाहो के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया व आरोपी का कृत्य धारा 25 आम्र्स एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

शहर के अविनाश इंटरनेशनल होटल धरमपुरा के पास पुलिस को देखकर लुकते छिपते दिखाई देने पर घेराबंदी कर संदेही जय सिंह बघेल पिता ठुटी बघेल उम्र 50 साल निवासी धरमपुरा न. 01 तरईपारा जगदलपुर को पकड़ कर धारा 41(1+4) 109जा.फौ. के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।

शहर के आदतन अपराधी संजु लाल पिता स्व. मेवालाल उम्र 32 साल निवासी संतोषी वार्ड रामदेव मंदिर के पास थाना बोधघाट जगदलपुर के खिलाफ धारा 110 जा.फौ. के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यावाही किया गया।

कालीपुर अटल आवास धरमपुरा जगदलपुर में(1)कार्तिक सेट्ठी पिता बासु सेट्ठी उम्र 18 साल जाति मेहत्तर निवासी कालीपुर अटल आवास (2) रोहित सेट्टी पिता खुटी गनचा उम्र 19 साल जाति मेहत्तर निवासी कालीपुर अटल आवास के द्वारा लड़ाई झगड़ा करने पर धारा 107,116(3),151 जा.फौ. के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

मामले के अनुसंधान में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले पुलिस अधिकारी:-

निरीक्षक एमन साहू, उनि. बी.पी. जोशी, सउनि. पुरूषोतम नायडू,, प्र.आर. पुनीत शुक्ला, नकुल कश्यप, बबलु ठाकुर, आर. रवि सरदार , रवि ठाकुर , भुपेन्द्र नेताम, युवराज ठाकुर ।