दल्लीराजहरा शाला साई शिशु मंदिर उच्च. माध्य. विद्यालय दल्ली राजहरा में दिनांक 15 /7 /23 दिन शनिवार को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र चिखलाकसा के सुपरवाईजर रेखूराम साहू जी के द्वारा शाला प्रांगण मे अध्यनरत विद्यार्थियों एवं शिक्षक, शिक्षिकाओं को बरसात के मौसम, गर्मी के मौसम में होने वाली बीमारियों के बारे मे लक्षण एवं उपचार की जानकारी दी गई, जैसे मलेरिया उन्मूलन, फायलेरिया उन्मूलन, अंध्तव निवारण, डायरिया से बचाव, बरसात के दिनों में कीट पतंगों.के संपर्क मे होने वाली बीमारियों से बचाव, वयक्ति गत स्वच्छता के विषय में, आयरन गोली, एल्बेंडाजोल, फोलिक एसिड, सीकलिंग आदि की विस्तृत जानकारी दी गई जिसे विद्यालय के विद्यार्थियों एवं शाला के शिक्षक शिक्षिका पी निर्मलकर, एन के वर्मा, आर के वर्मा, कु डी साहू, एम डी भारती, के यादव, एच ठाकुर, गुनिका जायसवाल, शालिनी रंगारी, रश्मि रंगारी, सार्वा उपस्थित थे एवम आर के वर्मा से आभार व्यक्त किया।
घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें