ग्राम बोड़नपाल -02 के किसानो को विधायक चंदन कश्यप ने किया मक्का बीज वितरण

0
117

भानपुरी । बस्तर ब्लॉक के ग्राम पंचायत बोड़नपाल- 02 मे छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने किसानो को मक्का बीज वितरण किया। बीज वितरण कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा किया गया।

विधायक चंदन कश्यप ने किसानो को संबोधित करते हुए कहा कि खेती से ही हमारी आर्थिक स्थिति सुधरेगी, लेकिन हमको केवल एक ही फसल का खेती नहीं करनी है हमको मौसम के हिसाब से अलग अलग फसल का खेती करना है। अभी हमारी सरकार किसानो के हित मे कार्य कर रहीं है आप सभी इसका लाभ ले। मक्का बीज निःशुल्क वितरण हो रहा है इसका सही समय मे उपयोग कर इसका लाभ ले । इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, जिला पंचायत सदस्य निर्देश दिवान , सरपंच उमाकांत कश्यप, दुकारु कश्यप, कामेश्वर कश्यप, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सी एल मण्डावी, कृषि विकास अधिकारी राजेन्द्र तोमर, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी आर पी शुक्ला, सहायक तकनीकी प्रबन्धक शिवेंद्र वर्मा, क्षेत्र के किसान एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

This image has an empty alt attribute; its file name is pushpa01.jpg