बालोद जिला बंद के दौरान उग्र आदोलनकारियों द्वारा व्यापारियों से मारपीट कई घायल

0
1633

बालोद जिला बंद के दौरान गुंडरदेही में व्यापारियों एवं छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के बीच दबाव पूर्ण दूकान बंद करने को लेकर हुई मारपीट में कुछ स्थानीय लोगों एवं व्यापारीयों को गंभीर चोट आई जिन्हें इलाज के लिये शासकीय प्राथमिक स्वस्थ क्रेंद्र में भर्ती कराया गया कुछ को हायर सेंटर रिफर किया

कुछ दिनों पहले जिले के पाटेश्वर धाम विवाद एवं तुएगोंदी में दो गुट के बीच हुए विवाद मामले में आज सर्व आदिवासी समाज, एवं छत्तीसगढ़ी क्रांति सेना ने जिला बंद का आव्हान किया था. इस दौरान व्यापारी और छत्तीसगढ़ी क्रांति सेना के बीच मारपीट हो गई, जिसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं,

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

जिले के गुरुर, गुंडरदेही, दल्लीराजहरा एवं डौंडीलोहारा मुख्यालय में कुछ दुकानें खुली रहीं. गुंडरदेही में बंद के दौरान मारपीट की गई, जिसमें कुछ व्यापारियों को काफी चोट आई है. बताया जा रहा है कि बंद के दौरान छत्तीसगढ़ी क्रांति सेना जबरदस्ती दुकानों को बंद करा रही थी. इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हो गई.मारपीट के दौरान कुछ व्यापारियों को काफी चोट भी आई है।

वही मारपीट के बाद गुंडरदेही में माहौल उग्र हो गया। व्यापारियों ने इस तरह से बंद की कड़ी निंदा करते हुए गुंडरदेही थाने में लिखित शिकायत कर कार्यवाही किये जाने की मांग की हैं। दरअसल सर्व आदिवासी समाज एवं क्रांति सेना ने जिला बंद का आह्वान किया था।

किन्तु कुछ व्यापारी द्वारा कई दुकाने खोलकर रखी हुई थी | जिससे देखकर क्रांति सेना  के लोग आक्रोशित हो गये और दुकाने बंद करने के लिए लाठी लेकर सड़क पर उतर गए एवं व्यापारी से झुमा झटकी भी करने लगे जिसके कारण माहौल को ख़राब देख स्थानीय पुलिस द्वारा जिले में इसकी सूचना दी गयी इसके बाद बालोद से  अतिरिक्त पुलिस बल गुंडरदेही रवाना किया गया, साथ ही मौके पर पुलिस के तमाम प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। गुंडरदेही नगर में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। व्यापारियों द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई |