बालोद जिला बंद को लेकर विवाद बढ़ा एफआईआर होने के बाद, अल्पसंख्यक समुदाय के संत एवं मुनि पर अभद्र टिप्पणी करने वाले अमित बघेल की गिरफ्तारी की मांग  

0
2155

बालोद जिला बंद को लेकर जिले भर में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा हैं  दिनांक 25/05/2022 को सर्व आदिवासी समाज के आह्वान पर तूएगोंदी में हुये विवाद को लेकर बालोद जिला बंद का आह्वान किया गया था, जिसमे  छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के द्वारा जबरन बंद कराने के दौरान व्यापारियों से झड़प वाद विवाद करने एवं दुकानों व घरों में घुसकर तोड़फोड़ तथा लाठियों से मारपीट की गई, इसी मामले को लेकर प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रं 111/22 धारा 147 148, 294, 506, 323, 427, 452, IPC के अंतर्गत कार्यवाही की गई जिसमे 12 आरोपी  एवं अन्य आरोपीयों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एक आरोपी दुष्यंत साहू पिता रामधन लाल साहू  को गिरफ्तार किया गया एवं घटना में प्रयुक्त वाहन जीप सीजी 04 एच यहां से 9979 को जप्त किया गया है प्रशासन द्वारा कहा गया की अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी अतिशीघ्र की जाएगी सूत्रों द्वारा यह भी ज्ञात हुवा हैं की व्यापारियों द्वारा चर्चा की जा रही हैं | संगठनों द्वारा शांति पूर्ण बंद की अनुमति लेकर लाठी डंडों के साथ जबरदस्ती बंद कराने एवं घरो एवं दुकानों में घुस कर तोड़फोड़ एवं मारपीट की गई हैं अतः शासन द्वारा निर्धारित प्रपत्र में अनुमति वालों पर भी इन्हीं धारोओं के अंतर्गत कार्यवाही की जाने मांग उठ रही हैं |

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

वहीँ दूसरी ओर बालोद जिला में कल प्रदर्शन के दौरान छतीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के संत एवं मुनि पर मंच से अभद्र टिप्पणी करने के कारण अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा अमित बघेल पर अपराध पंजीबध्द करने व गिरफ्तारी की मांग की जा रही हैं

बालोद जिला बंद को लेकर विवाद थमने का नाम ही नहीं, एफआईआर होने के बाद अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा संत एवं मुनि द्वारा अभद्र टिप्पणी करने वाले अमित बघेल की गिरफ्तारी की मांग  आज सुबह से ही दल्लीराजहरा में सकल जैन समाज, मुस्लिम समाज, सिंधी समाज एवं अन्य समाज के सैकड़ों लोगों के द्वारा रैली निकाल कर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में ज्ञापन सौपा एवं दल्लीराजहरा थाने में एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की गई |