सट्टा खिलाने वाले आरोपियो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही,सट्टा खिलाने वाले 03 आरोपियो को गुरूर पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
492

आज दिनांक 28.03.2022 को ग्राम भ्रमण के दौरान रेड कार्यवाही कर सट्टा पट्टी नामक जुंआ खिलाते आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपी उत्तम साहू के कब्जे से सट्टा लिखने हेतु प्रयुक्त मोबाईल किमती 5000 रू नगदी रकम 1540 रू, त्रिवेन्द्र साहू से मोबाईल व नगदी 1110 रू, व वेदप्रकाश ठाकुर से मोबाईल व 1050, कुल जुमला किमती 18,700 रू को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों का कृत्य अपराध सदर धारा 4(क) जुआ एक्ट का घटित करना पाये से अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया ।

This image has an empty alt attribute; its file name is kgn.jpg

मामले का संक्षिप्त विवरण पुलिस अधीक्षक गोवर्धन ठाकुर के मार्गदर्षन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम एवं उप पुलिस अधीक्षक राजेष बागड़े पर्यवेक्षण अधिकारी के निर्देषन मे अवैध जुंआ सट्टा एवं अवैध शराब ब्रिकी रोकथाम रेड कार्यवाही हेतु टीम गठित कर थाना गुरूर पुलिस भ्रमण पर निकला था उक्त प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक रोहित मालेकर, सहायक उप निरीक्षक पी आर साहू, विष्वजीत मेश्राम, आरक्षक योगेन्द्र सिन्हा, छगन सिन्हा, दोलेष ठाकुर, षेर अली खान, गिवेन्द्र नेताम का सराहनीय योगदान रहा।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

गिरफ्तार आरोपी:-
01 उत्तम साहू पिता बिसेसर साहू उम्र 37 साल निवासी पलारी चौकी कंवर थाना गुरूर
02 त्रिवेन्द्र साहू पिता बिसेसर साहू उम्र 35 साल निवासी पलारी चौकी कंवर थाना गुरूर
03 वेद प्रकाष ठाकुर पिता इन्द्रकुमार ठाकुर उम्र 25 साल चौकी कंवर थाना गुरूर

This image has an empty alt attribute; its file name is Satlal.png
This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2022-03-25-at-12.22.17-PM-1024x1024.jpeg