- रूपशिला परदेशिन माता व जिम धारणी सत माता मड़ई में शामिल हुए संसदीय सचिव
- नेगीगुड़ा व तुरेनार मड़ई में सैकड़ों ग्रामीणों की रही सहभागिता जगदलपुर। शुक्रवार को ब्लॉक के दो स्थानों पर आयोजित मड़ई में रेखचंद जैन शामिल हुए। साथ ही मातागुड़ी निर्माण का भूमिपूजन किया।
जगदलपुर ब्लॉक के नेगीगुड़ा में रूपशिला परदेशिन माता व तुरेनार में जिमधारणी सत माता मड़ई का शुक्रवार को आयोजन हुआ। मातागुडियों में एकत्रित सैकड़ों ग्रामीणों व श्रद्धालुओं के मध्य जैन ने मड़ई में आए देवी- देवताओं की पूजा की। देवलाट, डोली तथा छत्रों के साथ बाजार की परिक्रमा भी की। उन्होने नेगीगुड़ा में जिला खनिज न्यास संस्थान के द्वारा दान्डडिया मातागुड़ी निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी किया।
नेगीगुड़ा में माता पुजारी आशाराम, सरपंच महादेव बघेल, उप सरपंच संतुला सेठिया, बलराम बघेल, रामलाल कश्यप, फ़ूलसिंग सेठिया, प्रभु सेठिया, लोकूराम कश्यप, संतुला, सोनलाल पटेल, लैखन कश्यप, हरिचंद कश्यप, रुपेश सेठिया, गजराज चालकी, मनुरथ चालकी, खूंटगाड़ा पुजारी जीनू, माटी पुजारी नरसिंग, सोना, रुपू, रामू बघेल, कृष्णा सेठिया आदि, तुरेनार में सोनाधर पुजारी, सरपंच सनपत कश्यप, उप सरपंच बबिता बघेल, गरावंड कला सरपंच दयाराम, वरिष्ठ कांग्रेसी रमेश पात्रो, आनंद बघेल, लखेश्वर पटेल, जलंधर कश्यप, दिलीप, सोनाधर, सुखचंद, टिल्लु कोटवार, लिमसर समेत गौरनाथ नाग, दयाराम कश्यप, संतोष सिंह, अवधेश झा आदि मौजूद थे।