छात्रावास सद्भावना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद एवं संसदीय सचिव

0
77

बस्तर सांसद दीपक बैज एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने पीएमटी छात्रावास , सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग छात्रावास तथा नेहरू छात्रावास के सद्भावना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए एवं छात्रावासी छात्र छात्राओं को छात्रावास दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।इस अवसर पर उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए सांसद बस्तर दीपक बैज ने कहा की इस छात्रावास से मेरा पुराना संबंध है मैं आज जिस मुकाम पर हूं उसमें इस छात्रावास का भी महत्वपूर्ण योगदान है छात्र जीवन में मैंने इसी छात्रावास में रहकर पढ़ाई की है

उन्होंने कहा की छात्रावासी जीवन हमें स्वावलंबी बनाने में सहायक होता है अपने घर परिवार से दूर छात्रावास एक घर की तरह हो जाता है । विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन अपने उद्बोधन में कहा की अपने कालेज के दिनों से इस छात्रावास से मेरा संबंध रहा है जब मैं धरमपुरा कालेज का निर्वाचित अध्यक्ष था तब से इस छात्रावास का सहयोग एवं प्यार मुझे हमेशा मिलता रहा है उन्होंने छात्र छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा की ” सूरज की तरह चमकना है तो सूरज की तरह जलना होगा ” उन्होंने सोहनलाल द्विवेदी जी की प्रशिद्ध कविता कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती का वाचन किया तो पूरा कार्यक्रम स्थल तालियों से गूंज उठा

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती वी विजय लक्ष्मी ने भी संबोधित किया इस अवसर पर सांसद दीपक बैज, विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन,एम आई सी सदस्य राजेश राय, पार्षद सूर्या पाणी ,राजीव युवा मितान क्लब के जिला संयोजक सुशील मौर्य, छात्रावासी छात्र संगठन के अध्यक्ष चईत राम ,सोनू कश्यप,गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय,विजय सिंह, कुलदीप सिंह, अनुराग महतो समेत छात्रावासी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।