शास.आयुर्वेद चिकित्सालय दल्लीराजहरा मेंं सभी वर्ग के 60 वर्ष से अधिक वृद्धजनों के लिए 07 अप्रैल गुरुवार से सियान जतन क्लीनिक शुरू होगा.

0
148

दल्ली राजहरा शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय में छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा सियान जतन क्लीनिक उपक्रम कल 07 अप्रैल 2022 दिन गुरुवार को सुबह 09.00 बजे से शुरू किया जा रहा है। हर माह के प्रथम सप्ताह के गुरुवार को 60 वर्ष से ऊपर आयु वाले लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। इसके अलावा उन्हें नि:शुल्क दवा वितरित की जाएगी तथा आवश्यकता अनुसार उनका पंचकर्म भी होगा। जिसमें सभी वृद्धजनों को होने वाली बीमारी जैसे वात ब्याधि, सर्वसंधिशूल, ग्रृघुसी, मनोभ्रम,शिरोरोग, पाइल्स,प्रोस्टेट, अनिद्रा,हाई ब्लडप्रेशर, मधुमेह,सर्दी खांसी,जुकाम, चर्मरोग आदि की दवाईयां नि:शुल्क दी जाएगी।एक सप्ताह तक उन लोगों को परामर्श भी दिया जाएगा।

This image has an empty alt attribute; its file name is kgn.jpg

पंचकर्म भी नि:शुल्क कराया जाएगा।उनके इम्युनिटी (रोग प्रतिरोधक क्षमता) बढ़ाने हेतु तथा दर्द नाशक व जुकाम का काढ़ा भी दिया जाएगा।वृद्धजनों को योग के बारे में भी बताया जाएगा। उपरोक्त जानकारी डॉ.श्रीमती कामना पाठक आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय दल्लीराजहरा ने देते हुए नगर व अंचल के सभी वर्ग के समस्त वृद्धजनों को शासन की इस स्वास्थ्य योजना सियान जतन क्लीनिक का अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर लाभ उठाने की अपील की है।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

This image has an empty alt attribute; its file name is Satlal.png
This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2022-03-25-at-12.22.17-PM-1024x1024.jpeg