शासकीय महाविद्यालय गुरुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों एवम् ब्लू ब्रिगेड के वालिंटियर ने प्राचार्य डॉ. जे. एल.बघेल के मार्गदर्शन में एवम् रासेयो प्रभारी प्रो. के. एल. रावटे के निर्देशानुसार गोद ग्राम कन्हारपुरी में रैली का आयोजन कर ग्राम में जन जागरूकता लाने का प्रयास किया । ग्राम के गलियों, चौक – चौराहों, सार्वजनिक स्थलों में सफाई अभियान चलाकर गांव के लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया । कोरोना संक्रमण के संबंध में ग्रामीणों को मास्क लगाने, सामाजिक दूरी बनाकर रखने, साबुन से हाथ धोने तथा सर्दी,खांसी,बुखार आने पर तुरंत कोरोना टेस्ट कराने की बात बताए। गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को पोषण आहार की जानकारी, गुड टच, बैड टच, जल का महत्व और संरक्षण के उपाय आदि की जानकारी ग्रामीणों को दी गयी। ग्राम के सरपंच श्रीमती भागा बाई साहू, उप सरपंच श्री प्रकाश देवांगन, तहसील साहू संघ अध्यक्ष श्री रामदयाल साहू, पंचगण श्री माखन देवांगन, पवन साहू,श्रीमती बिंदु यादव, कौशिल्या गोयल, लीना साहू, कविता साहू ,भूपेश सेन, प्रहलाद कोसरिया, हेमंत ठाकुर एवम् ग्रामीणों ने भी स्वयं सेवकों के साथ अभियान में सहयोग प्रदान किया । हेमेंद्र चौधरी के अगुवाई में जन जागरूकता अभियान को सफल बनाने में रासेयो लीडर खेमचंद, आरती, दिग्विजय कुमार, रितिका,अनिल कुमार, टकेश्वर, सौरभ, धनंजय, गरिमा, वीणा, शशिकला, रेवती, निकेश्वरी, ओंकार, डोमेश्वर, लेखा, वेणु,और रासेयो स्वयं सेवकों का विशेष योगदान रहा ।