जगदलपुर।बस्तर पुलिस ने अवैध गांजा तश्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लगभग 28हजार किलो गांजा बरामद किया है और 15 महिला सहित 512 व्यक्ति को गिरफतार किया है किंतु जहां गांजा की खेती होती है उस क्षेत्र के नामी-गिरामी लोगों पर हाथ डालने से पुलिस बचती है।
बस्तर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने विधानसभा सभा में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू से गांजा तस्करी पर सवाल दागे थे। गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के आधार पर मंत्री ताम्रध्वज साहू ने जो बयान दिया है उसके अनुसार बस्तर मार्ग से गांजा परिवहन के मामले में 15 महिला सहित 512 लोगों को गिरफतार कर 27917 किलो गांजा जब्त किया गया है जिसकी अनुमानित लागत 14करोड़78लाख4हजार 966 रुपए आंकी गई है।बस्तर पुलिस गांजा तस्करों पर कार्यवाही करती है और उन्हें जेल में भेजती है किंतु अंतरराज्यीय पुलिस कोआर्डिनेशन नहीं होने से तश्करी लगातार बढ़ रही है जबकि विगत दिनों केंद्रीय गृहमंत्री अमीत शाह ने भी इस पर चिंता जताई थी और इस मुद्दे पर कठोर निर्णय लेने को कहा गया था किंतु उसके बावजूद ओड़िशा से धड़ल्ले से गांजा की तश्करी की जा रही है।