दुकानों का आवंटन रद्द करने की दी गई चेतावनी

0
37
  • बकाया राशि जमा न करने वाले 15 दुकानदारों को जारी किए अंतिम नोटिस
  • इस बार रकम न पटाई, तो दुकान आवंटन होंगे निरस्त

जगदलपुर नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर नगर निगम के राजस्व विभाग ने दुकानों की बकाया रकम दबाए बैठे दुकानदारों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है।दुकानों की घोष विक्रय राशि सात दिनों के भीतर जमा कराने कहा गया है। ऐसा न करने पर दुकानों में ताला जड़ने और आवंटन रद्द करने की कड़ी चेतावनी दी गई है। नगर निगम प्रशासन के इस सख्त एक्शन से दुकानदारों में हड़कंप मच गया है।
दुकानों की घोष राशि जमा न करने वाले दुकानदारों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को शहर के 15 दुकानदारों को अंतिम नोटिस जारी किए गए हैं। इन दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई है कि अबकी बार नोटिस की अनदेखी की, तो अंजाम बहुत बुरा होगा। ऐसी दुकानों का आवंटन रद्द कर दुकानों पर निगम के ताले जड़ दिए जाएंगे। नगर निगम प्रशासन के ऐसे सख्त रुख से बकायादारों में हड़कंप मच गया है। इन दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे नोटिस मिलने के सात दिनों के भीतर बकाया हिसाब चुकता कर दें।

इन्हें जारी किया गया है नोटिस
जिन दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए हैं, उनमें जगबंधु, कृष्ण कुमार, राजेश सिंह, मनोज माधवानी, ललित जोशी, विजय नाहटा,मीना बघेल, रेशमा बानो, नसीम बानो, मनोज यादव, सोमदेव, मीना कुमारी, विजय भेजवानी, हर्षद जैन व शिवचरण शामिल हैं। इन व्यापारियों ने बरसों से घोष विक्रय राशि नहीं पटाई है। इस वजह से नगर निगम राजस्व विभाग द्वारा इन सभी दुकानदारों को अंतिम नोटिस जारी किया गया है। नोटिस जारी करने के 7 दिवस के अंदर बकाया राशि जमा न कराने पर उनकी दुकानों को राजसात करने के साथ दुकान आवंटन निरस्तीकरण की कार्रवाई कर दुकानें खाली कराई जाएंगी। ज्ञात हो कि विगत दिनों आयुक्त हरेश मंडावी ने निगम राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक लेकर राजस्व वसूली व दुकानों की घोष राशि व किराया राशि की वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए थे। आयुक्त मंडावी लगातार राजस्व विभाग की समीक्षा कर राजस्व वसूली व बरसों से घोष राशि व किराया जमा नहीं करने वाले दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसी तारतम्य मे दुकानों की राशि नहीं पटाने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई सुनिश्चित करते नोटिस जारी की जा रही है, जिससे दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है।